बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'खबरदार तेजस्वी जी', RJD ने BJP पर बोला हमला तो भड़का JDU, कहा- 'आपसे ज्यादे विषैले हैं हम' - JDU ATTACKED TEJASHWI YADAV

बीजेपी को 'दोगला' बताने पर जेडीयू ने आरजेडी पर पलटवार किया है. नीरज कुमार ने कहा कि खबरदार, हम आपसे ज्यादा विषैला बोल सकते हैं.

JDU attacked Tejashwi Yadav
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 7:10 AM IST

शिवहर:विशेष राज्य के बहाने आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बीजेपी के लिए 'दोगला' शब्द का इस्तेमाल किया है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी से लेकर जनता दल यूनाइटेड तक राष्ट्रीय जनता दल पर हमलावर है. अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. शिवहर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता संभल जाएं, नहीं तो हमलोग उनसे भी ज्यादा विषैला बोल सकते हैं.

तेजस्वी पर भड़के जेडीयू प्रवक्ता: नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल 'लंपट' राजनीति का पर्याय है. जिस शब्द का इस्तेमाल पार्टी के एक्स हैंडल से बीजेपी के लिए किया गया है, उसे सभ्य समाज में किसी को इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि लगता है कि चरवाहा विद्यालय से ज्ञान लेकर ये राजनीतिक ट्वीट किया गया है. जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव को आगाह करते हुए कहा कि संभल कर बोला करिये, नहीं तो हमलोग आपसे भी अधिक विषैले भाषा में जवाब दे सकते हैं.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (ETV Bharat)

"खबरदार तेजस्वी जी. अपशब्दों का इस्तेमाल न करें, नहीं तो हमलोग आपसे ज्यादा विषैला बोलने वाले लोग हैं. नशा में है ये, राजनीति में जिसे नशा में कहते हैं. मैं पूछना चाहता हूं आपसे कि शराबबंदी के बाद भी कैसे आपने शराब कंपनी से चुनावी चंदा लिया?"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड

चंदे को लेकर नीरज कुमार ने घेरा: नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि जब बिहार में शराबबंदी है तो फिर आरजेडी को 46 करोड़ 64 लाख रुपये चुनावी चंदा कैसे मिला. उन्होंने कहा कि क्या मां-बहनों की सुहाग की कीमत के तौर पर आरजेडी ने चंदा लिया था.

17 जनवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन:आपको बताएं कि शिवहर में 17 जनवरी को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान शिवहर का एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें पूर्व की आरजेडी सरकार के द्वारा बाढ़ के दौरान मछली पकड़ने की बात कही गई है. वहीं एनडीए की सरकार में पुल निर्माण होने की बात कही है.

ये भी पढे़ं:'संस्कार और मर्यादा के साथ राजनीति तो कभी की नहीं', तेजस्वी पर भड़के नीतीश के मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details