ललन सिंह ने तेजस्वी को दिखाया आईना मुंगेर :बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के दौरान जगह-जगह 17 महीने में लोगों को दिए गए बंपर नौकरी का क्रेडिट ले रहे हैं. साथ ही तेजस्वी का दावा है कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो सरकारी नौकरी और रोजगार की भरमार होगी. इसको लेकर मुंगेर से एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला किया है. साथ ही तेजस्वी यादव को लालू यादव और राबड़ी यादव के कार्यकाल की याद दिलाई है.
ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला:मुंगेर में चुनावी अभियान करते हुए ललन सिंह ने तेजस्वी पर हमला किया और कहा कि उनके (तेजस्वी यादव) माता-पिता दोनों 15 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री थे. किसी का बहाली कराए थे? हम नीतीश कुमार के साथ 37 साल से हैं. हमने एक-एक चीज देखी है. जब नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री बने तब हम उस समय बिहार प्रदेश पार्टी के अध्यक्ष थे. बिहार पुलिस में औसत आयु 37 वर्ष थी. नीतीश कुमार ने बिहार में परिवर्तन किया है.
"आप बताइये 37 साल का पेट निकला हुआ, आदमी चल नहीं पा रहा है और थ्री नॉट थ्री था. जितने बिहार में अपराधी थे उनके पास इंसास एके 47 था. बिहार पुलिस के उस सिपाही के 303 लोड करते-करते तक उसपर एके 47 चल जाता था. कौन उसको बचा रहा था?"- ललन सिंह, एनडीए प्रत्याशी, मुंगेर
'गुंडों को ठंडा कर दो':उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जब शासन में आए तो कहा कि सिपाही और पुलिस में भर्ती करने में टाइम लगेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि सेना के जवान रिटायर किए हैं, सबको भर्ती करिए. उन्होंने (नीतीश कुमार) सेना के रिटायर्ड जवानों का 10 हजार सैप बनाया. जो एके 47 और इंसास गोदामों में लालू और राबड़ी के राज में पड़ा हुआ था, उसको निकालकर सैफ के जवानों को दिया. नीतीश कुमार ने कहा सड़क पर निकलो और जो गुंडा है उसको ठंडा कर दो. ये परिवर्तन नीतीश कुमार जी ने किया है.
इसे भी पढ़ें-'2024 में 24 जन वचन करेंगे पूरा', तेजस्वी यादव ने खगड़िया की जनता से जनसभा में किया वादा - TEJASHWI YADAV IN KHAGARIA