बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जदयू ने मिलर स्कूल मैदान पहले बुक कराया, बीजेपी को दूसरे मैदान पर करना चाहिए कार्यक्रम'- उमेश कुशवाहा

Karpuri Thakur Jayanti 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर का 100 वां जयंती समारोह मनाया जाना है. भाजपा ने भी कर्पूरी जयंती मनाने के मिलर हाईस्कूल का मैदान बुक कराया था. लेकिन, अब पता चल रहा है कि आवंटित मैदान को जदयू ने 23 जनवरी के लिए पहले से बुक करा रखा है. इसके बाद भाजपा और जदयू के बीच जुबानी जंग जारी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने सफाई दी है. पढ़ें, विस्तार से.

उमेश कुशवाहा
उमेश कुशवाहा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 5:25 PM IST

उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष.

पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को मनाई जा रही है. जदयू के तरफ से वेटरनरी कॉलेज मैदान पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है. लेकिन, कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए मिलर स्कूल मैदान को 23 जनवरी के लिए बुक कराया है. भाजपा ने भी कर्पूरी जयंती के लिए 24 जनवरी को मिलर स्कूल मैदान बुक कराया है. अब मिलर स्कूल मैदान को लेकर जदयू और बीजेपी के नेता आमने-सामने हैं. भाजपा जदयू पर कार्यक्रम को बाधित करने के लिए नीतीश सरकार पर आरोप लगाये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर सफाई दी.


"कर्पूरी जयंती के मौके पर जदयू भव्य कार्यक्रम कर रहा है. बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. उनके ठहरने के लिए मिलर स्कूल मैदान में व्यवस्था की गई है. जब हम लोगों ने पहले बुक कर लिया था तो बीजेपी को समझना चाहिए. और भी मैदान है पटना में. वहां कार्यक्रम करना चाहिए था."- उमेश कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष

कर्पूरी जयंती के बहाने दावेदारी: उमेश कुशवाहा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर, नीतीश कुमार के हैं क्योंकि अति पिछड़ा के लिए नीतीश कुमार ने ही काम किया है. अति पिछड़ा वर्ग नीतीश कुमार के साथ है. राजद की तरफ से हो रही दावेदारी पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम किसी पार्टी पर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं, लेकिन कर्पूरी जयंती के मौके पर जदयू भव्य कार्यक्रम कर रहा है. बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. इसकी तैयारी हो गयी है.

राजद-जदयू अलग-अलग मना रहा कर्पूरी जयंतीःजदयू और राजद ने अलग-अलग कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया है. जदयू ने 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जयंती मनाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं राजद ने भी 24 जनवरी को एसके मेमोरियल सभागार में कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ेंः मिलर हाई स्कूल मैदान बुकिंग विवाद बोले, अशोक चौधरी- 'जिन लोगों ने अलॉटमेंट किया, उनकी है गलती'

इसे भी पढ़ेंः'कर्पूरी जयंती आज वो भी मना रहे जो कांग्रेस के साथ हैं'- नित्यानंद राय ने राजद और जदयू पर साधा निशाना

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सियासी संग्राम, भाजपा ने कार्यक्रम स्थल के आवंटित मैदान पर कब्जा करने के लगाये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details