पूर्णिया:जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में महागठबंधन मतलब पप्पू यादव है. जाप सुप्रीमो ने कहा कि वह शुरू से महागठबंधन के साथ हैं, कांग्रेस के साथ हमेशा खड़े हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनकी बिहार और कोशी, सीमांचल को लेकर कुछ मांगें मान ली जाएंगी तो वे राजनीति छोड़ देंगे.
जाप सुप्रीमो ने पूर्णिया सीट पर ठोका दावा: पप्पू यादव ने साल 2009 में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी मां शांति देवी निर्दलीय कांग्रेस के समर्थन से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी थी, लेकिन कुछ ही वोट से हारी थी. लेकिन पूर्णिया की जनता ने साथ दिया. जिसके बाद यहां से पप्पू सिंह कांग्रेस से चुनाव लड़े थे और जीते थे. पूर्णिया हमेशा से कांग्रेस की सीट रही है.
'महागठंधन के साथ हूं मैं'- पप्पू यादव: पप्पू यादव ने कहा कि वो महागठबंधन के साथ हैं, लेकिन अब महागठबंधन को तय करना है कि वो क्या करना चाहती है. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और महागठबंधन की विचारधारा के साथ पूर्णत: हैं, और संविधान बचाने के लिए हमेशा खड़े भी रहेंगे.
"महागठबंधन मतलब पप्पू यादव. कांग्रेस की विचारधारा पर कांग्रेस और महागठबंधन के साथ हैं. देश और संविधान बचाने के लिए हमेशा कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे. कांग्रेस की आइडियोलॉजी देश के 130 करोड़ लोगों की आवाज और बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की मूल ताकत है."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
'बीजेपी को चुनाव नहीं जीतने देंगे': महागठबंधन में बड़ी पार्टी लालू यादव, तेजस्वी या फिर माले के लोग पप्पू यादव की छोटी पार्टी को स्वीकार करेंगे तो उन्हें खुशी होगी. सीमांचल और कोशी की ताकत बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इसमें वो कोई बारगेनिंग नहीं करेंगे. गिलहरी की तरह अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे और सीमांचल, कोशी में उनकी राजनीतिक हैसियत से बीजेपी चुनाव नहीं जीतेगी.