पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्यपाल के समक्ष अपना इस्तीफा दे दिया और अब नई सराकर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा हैं. नीतीश के दोबारा एनडीए में जाने को लेकर जाप के अल्पसंख्यक अध्यक्ष इमरान खान ने उन पर निशाना साधा है.
जाप नेता का नीतीश पर निशानाः पटना के फुलवारीशरीफ में जन अधिकार पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की छवि पलटू राम की बन गई है और एक बार फिर पलटू राम ने पलटी मार दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह पलटी मार रहे हैं बिहार की जनता के कार्य नहीं कर रहे हैं अब आने वाले चुनाव में उनको जतना सबक सिखाएगी. सत्ता के लिए एक बार फिर वो लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में चले गए.
"ये बिहार की जनता के साथ अच्छा नहीं हुआ है और बिहार के लोगों के साथ ठगी हुई है. सत्ता के लिए नीतीश फिर बीजेपी में चले गए"- इमरान खान, जाप अल्पसंख्यक अध्यक्ष
महागठबंधन के नेताओं ने भी कसा तंजः इससे पहले आरजेडी नेता तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा था कि गिरगिट तो बस यूं ही बदनाम है. रंग बदलने की रफ्तार से तो पलटिस कुमार को भी 'गिरगिट रत्न' से सम्मानित करना चाहिए'. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने समाजवाद को अवसरवाद में कैसा बदला जाए, इसका उदाहरण पेश किया है.
नीतीश ने सीएम पद की ली शपथः ली वहीं आज ही राजभवन के राजेंद्र मंडप में नीतीश कुमार ने शपथ ली और एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए . राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावे 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.