पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार 3 मार्च महागठबंधन की रैली में विपक्षी दलों के नेताओं का जुटान हुआ. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई दलों के नेता रैली में पहुंचे थे. रैली में बिहार के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे. गांधी मैदान से बाहर निकलते हुए युवाओं ने कहा कि वे लोग तेजस्वी यादव को सुनने आए थे. युवाओं का कहना था कि तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बिहार में बहुत कुछ किया है.
तेजस्वी के पक्ष में एकजुटः नवादा से आए दीपक कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बहुत कुछ किया. मधुबनी से आए सौरभ कुमार का कहना था कि तेजस्वी ने बिहार के युवाओं को आगे बढ़ने का काम किया है. अगली बार तेजस्वी यादव की ही सरकार बनेगी. उन्होंने जो कहा है वह करने का काम भी किया है. आगे भी जो करेंगे वह निश्चित तौर पर हमें भरोसा है. इसीलिए बिहार के युवा उनके पक्ष में एकजुट हो रहे हैं.
रोजगार की बात करते हैं तेजस्वीः सौरभ ने कहा कि तेजस्वी सिर्फ और सिर्फ रोजगार की बात करते हैं. युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता है. इसीलिए युवा अब उनके साथ है. वहीं सहरसा से आए हुए रविंद्र कुमार का कहना है कि बिहार से भाजपा को भगाना है. भाजपा को भगाने के लिए ही महागठबंधन के सभी नेता एक साथ हुए हैं, क्योंकि भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है. जबकि तेजस्वी यादव ने काम करके दिखाया है. बिहार में युवाओं को रोजगार दिया है. तेजस्वी का साथ देने की बात कही.