पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया. रैली में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वाम दल के सीता राम येचुरी और महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हुए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि आज 40 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. साथ ही मोहब्बत की दुकान की चर्चा की.
''अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो तो मैं एक लाइन में समझा देता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं हम. इस देश में नफरत क्यों फैल रही है? ये देश नफरत का देश नहीं हैं. इस देश में मोहब्बत है.''- राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
देश में मुहब्बत की दुकान की जरूरत:राहुल गांधी ने कहा कि बिहार देश की राजनीति का नर्ब्स है. यहीं से देश का विचार उठता है. नफरत का सबसे बड़ा कारण देश में अन्याय है. युवाओं के खिलाफ अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, सामाजिक अन्याय, आर्थिक अन्याय से नफरत फैल रही है. कुछ बिजनेसमैन का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया. राहुल गांधी ने उपस्थित भीड़ से सवाला किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों और मजदूरों का कितना कर्ज माफ किया.
कुछ लोगों को फायदा पहुंचा रही बीजेपीः राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा किसान गरीब परेशान हैं. लेकिन, केंद्र की सरकार कुछ बड़े लोगों के लिए काम कर रही है. कुछ खास लोगों को पूरा सपोर्ट दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी को उनके आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं दी गई.