बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'इस देश में नफरत क्यों फैल रही है, नफरत का देश नहीं है यह...इस देश में मोहब्बत है'- राहुल गांधी - Rahul Gandhi

Jan Vishwas Rally in Patna पटना में आज रविवार 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास रैली आयोजित की गयी. रैली में आरजेडी, कांग्रेस, और वामदलों के बड़े नेता शामिल हुए. रैली में वक्ताओं ने भाजपा पर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. पढ़ें, विस्तार से.

राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 4:16 PM IST

राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद.

पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज रविवार 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से जन विश्वास रैली का आयोजन किया गया. रैली में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वाम दल के सीता राम येचुरी और महागठबंधन के अन्य नेता भी शामिल हुए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि आज 40 साल की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. साथ ही मोहब्बत की दुकान की चर्चा की.

''अगर आप गठबंधन को समझना चाहते हो तो मैं एक लाइन में समझा देता हूं कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलते हैं हम. इस देश में नफरत क्यों फैल रही है? ये देश नफरत का देश नहीं हैं. इस देश में मोहब्बत है.''- राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद

देश में मुहब्बत की दुकान की जरूरत:राहुल गांधी ने कहा कि बिहार देश की राजनीति का नर्ब्स है. यहीं से देश का विचार उठता है. नफरत का सबसे बड़ा कारण देश में अन्याय है. युवाओं के खिलाफ अन्याय, किसानों के खिलाफ अन्याय, सामाजिक अन्याय, आर्थिक अन्याय से नफरत फैल रही है. कुछ बिजनेसमैन का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ किया. राहुल गांधी ने उपस्थित भीड़ से सवाला किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों और मजदूरों का कितना कर्ज माफ किया.

कुछ लोगों को फायदा पहुंचा रही बीजेपीः राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवा किसान गरीब परेशान हैं. लेकिन, केंद्र की सरकार कुछ बड़े लोगों के लिए काम कर रही है. कुछ खास लोगों को पूरा सपोर्ट दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, आदिवासी को उनके आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी नहीं दी गई.

अग्निवीर योजना के बहाने केन्द्र पर निशानाः राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना के बहाने BJP पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि देश में 2 तरह की सेना के जवान बनाये जा रहे हैं. 1 को सम्मान, कैंटीन, पेंशन मिलेगी. दूसरी तरफ अग्निवीर के जवानों को किसी तरह का लाभ नहीं मिलेगा. राहुल गांधी ने कहा कि वो कभी भी RSS और BJP से नहीं डरने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-महागठबंधन की जन विश्वास रैली आज, लालू यादव-राहुल गांधी भरेंगे मंच से हुंकार, जानें कौन-कौन से नेता होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें-'पिता के कामों का जिक्र क्यों नहीं करते पार्टी के उत्तराधिकारी', पीएम मोदी ने तेजस्वी को निशाने पर लिया

इसे भी पढ़ें-जन विश्वास रैली में कार्यकर्ताओं का पटना आना शुरू, यहां किए गए ठहरने और खाने-पीने के इंतजाम, एक क्लिक में जानें डिटेल

इसे भी पढ़ें-लालू की रैली में खाने को मिलेगा हाथी कान पूरी, और भी कई लजीज पकवान हो रहे तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details