पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान में कल यानी 3 मार्च को महागठबंधन की जन विश्वास रैली है. राजद के सांसद मनोज झा ने दावा किया है कि गांधी मैदान में होने वाली महागठबंधन की महा रैली अभूतपूर्व होगी. उन्होंने कहा कि इस रैली में बड़ी संख्या में बिहार के विभिन्न जिलों से लोग आएंगे. मनोज झा ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग करने का आरोप लगाया. कहा, जनता सब देख रही है. राष्ट्रीय जनता दल परिवार पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
"तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान जिस तरह की भीड़ हमने देखा उससे स्पष्ट है कि लोगों को तेजस्वी यादव पर विश्वास है. लोग जन विश्वास यात्रा के दौरान लगातार यह नारा लगाते नजर आए कि नौकरी का मतलब तेजस्वी. आप समझ लीजिए तेजस्वी यादव ने बिहार में बड़ी लकीर खींची है. युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में युवा आज तेजस्वी यादव के साथ आ गए हैं."- मनोज झा, राजद सांसद
जनता जवाब देगी: मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिना कारण बताए सरकार से अलग कर दिया गया. लेकिन, उन्होंने अनुशासन में रहते हुए लगातार वैसे लोगों को भी शुभकामना दे रहे हैं जो उनका साथ छोड़कर जा रहे हैं. निश्चित तौर पर जिस तरह की राजनीति एनडीए के नेता बिहार में कर रहे हैं वह बिहार की जनता भी देख रही है. समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी.
जो रोजगार देगा, जनता उसका साथ देगीः मनोज झा ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव लगातार लोगों के बीच गए हैं. लोगों के बीच जाकर उन्होंने अपनी बातें कही हैं. कल महागठबंधन की रैली है और हमारे नेता लालू प्रसाद यादव भी रहेंगे. हमें अपनी बात को शालीनता से कहना है. जिस तरह से तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान सभी वर्ग, सभी धर्म, सभी जाति यहां तक की महिलाओं की भीड़ देखी गयी है इससे स्पष्ट है कि अब युवाओं को जो रोजगार देगा जनता उसी का साथ देगी.