बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेलागंज में प्रोफेसर और इमामगंज में डॉक्टर.. जन सुराज पार्टी के दो और उम्मीदवारों के नाम घोषित

जन सुराज पार्टी ने गया की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नामों का ऐलान कर दिया है. जानें किसे बनाया उम्मीदवार?

prashant kishor
बेलागंज और इमामगंज के लिए प्रत्याशी घोषित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Oct 19, 2024, 1:19 PM IST

गया: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे मेंप्रशांत किशोर ने गया जिले की बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. जन सुराज पार्टी ने बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज सीट पर डॉक्टर जितेन्द्र पासवान को कैंडिडेट घोषित किया है.

इमामगंज से जितेंद्र पासवान होंगे उम्मीदवार:जन सुराज पार्टी ने डॉक्टर जितेंद्र पासवान को इमामगंज से उम्मीदवार बनाया है. वह शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज के लिए इलाके में उनकी साख है. उन्होंने कोविड-19 के दौरान शेरघाटी अनुमंडल में लोगों को मुफ्त में चिकित्सीय सेवा दी थी. वह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि और पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि भी रह चुके हैं.

खिलाफत हुसैन होंगे बेलागंज से प्रत्याशी:बेलागंज सीट से खिलाफत हुसैन को प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. वह मिर्जा गालिब कॉलेज में लेक्चरर (1976-2002) रह चुके हैं. इस दौरान साल 2002 से 2017 तक गणित विभाग के एचओडी भी रहे थे. उससे पहले गया के चाकंद में आजाद हाई स्कूल में गणित के शिक्षक (1972-76) भी रहे थे. उनकी बहू हबीबा बिंत मंसूर मिर्जा गालिब कॉलेज में जूलॉजी डेमोस्ट्रेटर हैं, जबकि उनके बड़े बेटे मुजफ्फर अहमद अरमान मिर्जा गालिब कॉलेज में फारसी के शिक्षक हैं.

"बेलागंज से गणित के प्रोफेसर खिलाफत हुसैन और इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान जन सुराज पार्टी के आधिकारिक कैंडिडेट होंगे. इमामगंज से चुनाव के प्रभारी पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना होंगे और बेलागंज में मोहम्मद अमजद के कंधों पर चुनाव की जिम्मेदारी होगी. लोग कहते हैं कि राजनीति में अच्छे लोग नहीं आते हैं लेकिन देखिये हमारी पार्टी में कितने अच्छे कैंडिडेट हैं."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज पार्टी

तरारी से कैंडिडेट घोषित:बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने तरारी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. जन सुराज ने तरारी विधानसभा सीट से लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह (रिटायर्ड) को मैदान में उतारा है.

ये भी पढे़ं:

तरारी सीट से जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट का ऐलान, सेना के रिटायर्ड अधिकारी एसके सिंह लड़ेंगे उपचुनाव

बेलागंज में त्रिकोणीय मुकाबला, राजद के गढ़ में जदयू और जन सुराज का क्या होगा? जानें समीकरण

बेटा-बहू या दामाद.. कौन होगा इमामगंज से HAM उम्मीदवार? उलझन में जीतनराम मांझी

Last Updated : Oct 19, 2024, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details