बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी 9वीं फेल हैं, वो GDP का फुल फॉर्म बता दें तो मैं उनका झंडा उठा लूंगा' : प्रशांत किशोर - Prashant Kishor

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को बहुत बड़ा चैलेंज दिया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर अटैक करते हुए कहा है कि ये ऐसे नेता हैं जिनकी पहचान लालू यादव से है. उन्हें जीडीपी का फुल फॉर्म नहीं पता. अगर वो मुझे जीडीपी का फुलफॉर्म बता देंगे तो मैं उनका झंडा उठा लूंगा. पढ़ें पूरी खबर-

प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज
प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 3:30 PM IST

प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं. उनकी यात्रा में लोगों की भीड़ भी जमा हो रही है. तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि तेजस्वी यादव, लालू के लड़के हैं. उलूल-जलूल बातें कर भीड़ को भटकाने का काम करते हैं. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो स्कूल नहीं गया, फेल हुआ, पिछली बेंच पर बैठा वही यहां का नेता है. वही बता रहा है कि यहां विकास हो रहा है. उसे विकास लिखने नहीं आता है कि इस शब्द को लिखने में 'ई' की मात्रा का प्रयोग होता है या 'इ' का.

''अभी आपने कुछ दिन पहले देखा होगा कि यहां के महाज्ञानी तेजस्वी यादव ने कहा कि GDP तो सबसे ज्यादा बिहार की है, उनको ये समझ ही नहीं है कि GDP है क्या? अगर, बिहार का GDP सबसे ज्यादा है, तो 28वें नंबर पर कौन सा राज्य है? GDP के मामले में बिहार देश के सबसे पिछले पायदान 28वें नंबर पर है. पर तेजस्वी कैमरे पर कह रहे हैं देश में सबसे ज्यादा GDP तो हम लोगों का है. हुआ ये होगा कि किसी अफसर ने बताया होगा कि सर GDP में ग्रोथ हम लोगों का सबसे बेहतर है. तेजस्वी यादव को GDP और GDP में ग्रोथ का अंतर ही समझ में नहीं आया और कह दिया कि देश में हमारा GDP सबसे बेहतर है. जब आप विद्यालय में नहीं जाते हैं और जीवन में पढ़े ही नहीं तो आपकी यही दशा होगी.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

तेजस्वी के बयान पर पीके ने घेरा : प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जैसे सरकार का एक मेंडेट है कि नेताओं को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना होता है, उसी प्रकार यह भी जारी करना चाहिए कि नेताओं ने कौन सी किताब पढ़ी है. अगर मेरा बस चले तो एक नियम यह भी जारी करना चाहिए कि नेताओं ने पिछले एक साल में कौन सी किताब पढ़ी है, उसके बारे में बताएं.

''लोगों को जाति-धर्म में बांटा, पैसा, शराब, बालू का काम किया, पैसा वसूल कर टिकट बांटा, जाति के नाम पर लोग गरीबी-मजबूरी में वोट दे देते हैं. उसके बाद नेता बनकर ज्ञान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव अगर बिना कागज देखे जीडीपी का फुल फॉर्म लिख दें तो हम मान जाएंगे. खड़े होकर जीडीपी के बारे में बता दें कि ये होता क्या है, कम है, ज्यादा है उसके बारे में छोड़ दीजिए.'' - प्रशांत किशोर, संयोजक, जनसुराज

'..तो हम झंडा उठा लेंगे' : प्रशांत किशोर ने कहा कि अपने सारे सलाहकारों की मदद लेने के बाद भी अगर तेजस्वी यादव बिना कागज देखे हुए जीडीपी को परिभाषित कर दें कि जीडीपी होता क्या है, जीडीपी का कैलकुलेशन होता कैसे है, तो हम ये काम छोड़कर तेजस्वी यादव का झंडा ले लेंगे. खाली वह 4 दिन तैयारी करके कैमरे पर आकर बता दें कि जीडीपी कैसे जोड़ा जाता है. तेजस्वी यादव की क्या पहचान है, वो नौंवी फेल आदमी हैं.

इसे भी पढ़ेंः '10-20 करोड़ के लिए इमान बेच दिया', RJD विधायकों के पाला बदलने पर बोली राबड़ी देवी- 'बेशर्म लोग'

इसे भी पढ़ेंः 'लोकतंत्र हुआ शर्मसार', विधायकों के पाला बदलने को लेकर बिहार विधानसभा में लेफ्ट का जोरदार हंगामा

इसे भी पढ़ेंःकिस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत

इसे भी पढ़ेंः 'ऐक्शन नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट', बागी विधायकों पर बोले अखिलेश सिंह, स्पीकर को सौंपी चिट्टी

इसे भी पढ़ेंः बिहार में BJP ने कर दिया 'खेला', कांग्रेस के 2 और RJD के 1 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

इसे भी पढ़ेंः कौन है राजद विधायक संगीता कुमारी, जिसने पहचान दिलाई उसी को पटका, सत्ता पक्ष में आने के बाद सियासत तेज

इसे भी पढ़ेंः 'महागठबंधन के 4 विधायक बदल सकते हैं पाला', जीतन राम मांझी का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details