बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड से हो रही थी अवैध दवाइयों की तस्करी, जमुई पुलिस ने 3 तस्करों को धर दबोचा, 23 लाख कैश जब्त - Medicine Smugglers Arrested - MEDICINE SMUGGLERS ARRESTED

Illegal Medicines Seized In Jamui: पुलिस ने छापेमारी के दौरान जमुई में अवैध दवाई जब्त की है. एसडीपीओ ने बताया कि झारखंड से जमुई के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

Illegal medicines seized in Jamui
जमुई में अवैध दवाई जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 7:27 AM IST

जमुई:बिहार की जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अवैध दवाइयों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 23 लाख रुपये से अधिक कैश भी बरामद किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.

झारखंड से लाई जा रही थी दवाइयां: दरअसल जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से चकाई के रास्ते जमुई की ओर से एक वाहन पर सवार तीन लोगों के द्वारा संदेहास्पद दवाईयां लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. एनएच-333 पर वटिया बाजार में चकाई की ओर से आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई.

23 लाख कैश के साथ तस्कर गिरफ्तार:इसी दौरान एक टेम्पो को देखकर पुलिस को शक हुआ. टेम्पो पर तीन लोग सवार थे और एक बोरे में कुछ रखा था. जब संदेह होने पर पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो बोरे को खोलकर देखा तो बोरे के अंदर एक बंद बक्से से 23 लाख 67 हजार 497 नगद बरामद हुआ. साथ में काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां भी बरामद हुई है.

"पुलिस ने बरामद दवाईयों की जांच पड़ताल के लिऐ ड्रग्स इंस्पेक्टर को सूचना दी. दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी सोनो और आयकर विभाग को भी सूचना दी गई. आयकर विभाग चारों गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर रही है और आगे की कारवाई की जा रही है."- राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा

ये भी पढ़ें:जमुई में थानाध्यक्ष करा रही थी बालू की तस्करी, खुलासा होने पर एसपी ने किया निलंबित - SHO Rita Kumari suspended

ABOUT THE AUTHOR

...view details