जमुई: बिहार के जमुई में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति मेंलाश बरामद हुई है. मृतका के घरवालों ने ससुरालवालों पर दहेज में दो लाख और बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता को मार डालने का आरोप लगाया है. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पंजराडीह गांव की घटना बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि बेटी को रोज प्रताड़ित करते थे. नाराज ससुराल वालों ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. ससुराल वाले घर से फरार हैं.
मां से एक दिन पहले हुई थी फोन पर बात:झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के चितरोकुरहा निवासी मृतका के पिता रविन्द्र राय ने बताया कि ससुरालवालों के द्वारा मारपीट की घटना बेटी ने फोन कर अपनी मां को कई बार बताई थी. इसको लेकर बेटी के घर आकर पंचायत भी हुई थी. इस दरम्यान बेटी को एक बच्ची भी हुई. बच्ची सात माह की है. गुरुवार को तीन बजे सुबह के करीब उससे बात हुई थी. तब भी उसने ससुराल वालों द्वारा मारपीट की बात बताई थी.
बेटी की हत्या कर शव को कुंआ पर छोड़कर फरार:दरअसल, बेटी से मैंने शुक्रवार को आने की बात कही थी, लेकिन शुक्रवार को अचानक गांव से पता चला कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गई. जिसके बाद बेटी की ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव घर के बगल कुंआ के पास पड़ा मिला. इस दौरान बेटी के गले पर जख्म का निशान थे. वहीं घटना के बाद मृतका की पति, सास, ससुर, ननद व नंदोशी सभी फरार हैं.
"मृतका के पिता द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. जिसमें दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया. पिता ने छह लोगों पर केस दर्ज कराया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."-सुबोध कुमार, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष
बेटी को दो लाख और बाइक का देते थे ताना: मृतका के पिता ने बताया कि वह अपनी बेटी ज्योति की डेढ़ वर्ष पूर्व जुमई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के पंजराडीह गांव निवासी अशोक राय के पुत्र भरत राय से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बेटी ससुराल में ठीक ठाक रही. उसके बाद बेटी को सास, ससुर अशोक राय, पति भरत राय, देवर शत्रुध्न राय, ननद व नंदोशी वसंत राय के द्वारा बेटी को मायके से दहेज में दो लाख रुपये और बाइक का मांग कर लाने के लिये प्रताड़ित करने लगे.