जामताड़ा: जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने फिर कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले करमाटाड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न साइबर ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से चारों अपराधी पकड़े गए.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के नाम गुड्डु मंडल, भरत मंडल, बाबर अंसारी और माणिक कुमार मंडल बताये गये हैं. गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने 20 मोबाइल फोन, 30 फर्जी सिम, दो पासबुक और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बन करते थे ठगी
पकड़े गए साइबर अपराधियों के संबंध में एसपी अनिमेष नैथानी ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी बिहार के लोगों को निशाना बनाते थे. बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर बिजली बिल नहीं भरने, बिजली लाइन काटने और बिजली बिल माफ करने का फर्जी मैसेज देते थे. इसके नाम पर ये लोगों को बेवकूफ बनाते थे और साइबर क्राइम करते थे. जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने गुप्त छापेमारी की. जिसके बाद सभी अपराधी पुलिस की पकड़ में आ गए. फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:साबीआई अधिकारी बन किया कॉल, ठग लिए 90 हजार रुपए, पीड़ित पुलिस से लगा रहा गुहार
यह भी पढ़ें:दुमका में एनजीओ संचालक हुआ साइबर ठगी का शिकार, फर्नीचर बेचने के नाम पर 40 हजार रुपये का लगाया चूना
यह भी पढ़ें:फाइनेंस कर्मी बन लंबे समय से ठगी करने वाले 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, प्रतिबिंब पोर्टल से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई