उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकी हमले में मारे गए बलरामपुर के तीर्थ यात्रियों का अंतिम संस्कार, छह लोग अस्पताल में भर्ती - Terrorist attack on pilgrims bus - TERRORIST ATTACK ON PILGRIMS BUS

जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके (Terrorist attack on pilgrims bus) में वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले में मारे गए बलरामपुर के दो तीर्थ यात्रियों के शव बुधवार रात उनके घर पहुंचाए गए. वहीं हमले में घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

बलरामपुर लाए गए आतंकी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों के शव.
बलरामपुर लाए गए आतंकी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों के शव. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 2:02 PM IST

बलरामपुर लाए गए आतंकी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों के शव. (Video Credit-Etv Bharat)

बलरामपुर : जम्मू कश्मीर के रियासी क्षेत्र में वैष्णो देवी दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले के बाद मारे गए बलरामपुर जिले के दो तीर्थ यात्रियों के पार्थिक शरीर बुधवार देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचाए गए. इनमें एक शव का रात में ही अंतिम संस्कार करा दिया गया. दूसरे शव को गुरुवार सुबह मुखाग्नि दी गई. वहीं हमले में घायल छह लोगों को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अंतिम संस्कार दौरान आसपास के लोगों के अलावा परिजनों की बड़ी भीड़ रही. लोगों में आतंकी हमले को लेकर काफी आक्रोश था.

बता दें, बीते रविवार को वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिससे बस खाई में गिर गई थी. इस दौरान 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी और 41 घायल हो गए थे. मरने वालों में दो लोग बलरामपुर के थे. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. जिलाधिकारी अरविंद सिंह के अनुसार बुधवार रात दो मृतकों के पार्थिक शरीर और 6 घायल लोगों को ट्रेन के जरिए गोंडा लाया गया था. मृतकों में अनुराग वर्मा का अंतिम संस्कार प्रशासन की सुरक्षा के बीच देर रात ही करा दिया गया था. गुरुवार सुबह मृतका रूबी का अंतिम संस्कार कराया गया.

जिलाधिकारी के अनुसार आतंकी हमले में घायल छह लोगों को बलरामपुर संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मृतक आश्रितों के खाते में 10-10 लाख रुपये और घायलों के परिजनों के खातों में 50-50 हजार रुपये भेजे गए हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक अन्य 6 घायलों का इलाज अभी जम्मू में ही चल रहा है. जम्मू प्रशासन से लगातार संपर्क बनाया हुआ है. घायलों की हालत में सुधार होते ही उन्हें भी बलरामपुर लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : जम्मू रियासी आतंकी हमला; मारे गए बलरामपुर के यात्रियों के लाए जा रहे शव, कल होगा अंतिम संस्कार - Jammu Reasi Terrorist Attack

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: रियासी में आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी - search operation

ABOUT THE AUTHOR

...view details