बलरामपुर : जम्मू कश्मीर के रियासी क्षेत्र में वैष्णो देवी दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बस पर आतंकी हमले के बाद मारे गए बलरामपुर जिले के दो तीर्थ यात्रियों के पार्थिक शरीर बुधवार देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचाए गए. इनमें एक शव का रात में ही अंतिम संस्कार करा दिया गया. दूसरे शव को गुरुवार सुबह मुखाग्नि दी गई. वहीं हमले में घायल छह लोगों को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अंतिम संस्कार दौरान आसपास के लोगों के अलावा परिजनों की बड़ी भीड़ रही. लोगों में आतंकी हमले को लेकर काफी आक्रोश था.
बता दें, बीते रविवार को वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जिससे बस खाई में गिर गई थी. इस दौरान 10 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी और 41 घायल हो गए थे. मरने वालों में दो लोग बलरामपुर के थे. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. जिलाधिकारी अरविंद सिंह के अनुसार बुधवार रात दो मृतकों के पार्थिक शरीर और 6 घायल लोगों को ट्रेन के जरिए गोंडा लाया गया था. मृतकों में अनुराग वर्मा का अंतिम संस्कार प्रशासन की सुरक्षा के बीच देर रात ही करा दिया गया था. गुरुवार सुबह मृतका रूबी का अंतिम संस्कार कराया गया.