जालोर.आज जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र को उसका नया सांसद मिलेगा. यहां भाजपा के लुंबाराम चौधरी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, भाजपा ने जहां अपने एक सामान्य कार्यकर्ता लुंभाराम चौधरी पर भरोसा जताया तो कांग्रेस ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैदान में उतारा था. इन दोनों के बीच हुए सीधे मुकाबले में अब जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है इसका फैसला आज हो जाएगा. वहीं, ये सीट राज्य की हॉट सीटों में शामिल रही.
ऐन वक्त पर बसपा प्रत्याशी ने वापस लिया नाम : भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर के लिए अशोक गहलोत ने चुनाव से एक महीने पहले ही रणनीति बना ली थी. पहले बसपा से कांग्रेस के लाल सिंह धानपुर को टिकट दिलवाया और फिर ऐन वक्त पर नामांकन वापस लेकर लाल सिंह धानपुर वापस कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने 3 बार के सांसद रहे देवजी पटेल का टिकट काटकर सिरोही के सामान्य भाजपा कार्यकर्ता लुंभाराम चौधरी को मैदान में उतारा. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चौधरी की सादगी के नाम पर वोट मांगे तो वैभव गहलोत ने जनता को जालोर सिरोही में विकास करवाने के सपने दिखाए.