ETV Bharat / state

सीएम ने युवाओं को दिए यूथ आइकॉन अवार्ड, कहा-विकसित राजस्थान बनाने में युवाओं की अहम भूमिका - YOUTH FESTIVAL 2005 ENDS

एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन हुआ. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे.

Youth Festival ends
युवा महोत्सव का समापन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 7:24 PM IST

जयपुर: पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में समापन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम ने जयपुर के प्रिंस तिवारी, तनु प्रजापत, धर्मा जाट, प्रिया राठौड़, यश गर्ग, अलवर के जयदीप पांचाल, झुंझुनूं की पूजा शर्मा एवं वंशिका शर्मा, नागौर के नितेश कुमार शर्मा, अजमेर की गौरी माहेश्वरी और भीलवाड़ा के युधिष्ठिर मीणा को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया. पुरस्कार में 1 लाख रुपए, प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिह्न दिए गए. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा प्रतिभाओं को महोत्सव में पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे आसमान में एक लंबी उड़ान भरे. प्रदेश का हर युवा विकसित राजस्‍थान की दिशा में पूरी क्षमता के साथ काम करे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्‍प को पूरा करे.

युवाओं को रोजगार से जोड़ना प्राथमिकता: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार चार जातियां- युवा, महिला, किसान और गरीब के उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए संकल्पित है. सरकार 5 साल में 4 लाख सरकारी भर्ती और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.

पढ़ें: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज: खेल मंत्री ने कहा-चुनौतियों का सामना कर उन्हें परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान - YOUTH FESTIVAL IN RAJASTHAN

दुनिया मानती है हमारे युवाओं की प्रतिभा का लोहा: मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे समाज के सबसे बड़े स्तंभ हैं. हमारे युवा जिस देश और प्रदेश में गए हैं, उन्होंने मेहनत कर राजस्थान का नाम रोशन किया है. आज विश्वभर में प्रवासी राजस्थानियों को हुनर और प्रतिभा से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई देशों को प्रदेश में भाषाई संस्थान खोलने के लिए आमंत्रित किया है ताकि हमारी युवा प्रतिभाएं विदेशी भाषाओं में पारंगत होकर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके. सरकार युवाओं की शैक्षणिक योग्यता के साथ ही, कौशलपरक योग्यता तथा अभिरूचि के संबंध में पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण भी करेगी.

पढ़ें: युवा महोत्सव : राज्यवर्धन राठौड़ ने युवाओं के बीच बैठकर सुना संवाद, विपक्ष के आरोपों पर दिया ये जवाब - YOUTH FESTIVAL JAIPUR

कैंपस प्लेसमेंट और मार्गदर्शन भी दिया: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गत एक वर्ष में युवाओं के कौशल विकास और उनके लिए रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए कई पहल की है. राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर नई शाखाओं की शुरुआत भी की गई है, ताकि हमारे विद्यार्थियों को व्यावसायिक और उद्योग आधारित शिक्षा मिल सके. अटल इनोवेशन स्‍टूडियो एंड एक्‍सेलरेटर और एवीजीसी-एक्सआर पॉलिसी के तहत हमने युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 144 कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित कर करीब 30 हजार युवाओं का चयन और करीब 10 हजार युवाओं को करियर के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया.

पढ़ें: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए भाग्यश्री सिसोदिया का चयन, कल पीएम से करेंगी बातचीत - YOUNG LEADER DIALOGUE

स्टार्टअप्स लॉन्चपैड से युवा बने सक्षम: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्‍टार्टअप लॉन्चपैड भी स्थापित किए हैं, जिससे युवाओं को नए स्टार्टअप शुरू करने और अपनी नवाचार क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है. एक साल में 900 से ज्‍यादा स्टार्टअप्स भी पंजीकृत हुए हैं. उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में 30 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित करने के साथ लघु, सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों के लिए शुल्क माफ कर हम समावेशी विकास की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं.

नई खेल नीति से मिलेगा प्रोत्साहन: भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेरिस पैरालिंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, कांस्य सहित कुल 3 पदक जीतकर पूरे राज्य का सिर गर्व से ऊंचा किया. अब हम मिशन ओलिंपिक-2028 पर काम करते हुए 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नई खेल नीति तैयार कर रही है. जिसमें खेल के बुनियादी ढांचे के साथ विज्ञान, विश्‍लेषण, परामर्श और पोषण का समावेश होगा.

गांवों में खेल मैदान हमारी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण बालिकाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार जयपुर, भरतपुर और उदयपुर में आवासीय बालिका खेल संस्थान स्थापित करेंगी. साथ ही, एक जिला-एक खेल योजना के अंतर्गत हर जिले में प्रचलित खेलों की अकादमी भी स्थापित की जा रही है. हम ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान के निर्माण पर प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोच और खेल विशेषज्ञ तैयार करने के लिए शीघ्र ही महाराणा प्रताप खेल विश्‍वविद्यालय की स्थापना भी की जाएगी.

युवाओं का जीवन बेहतर बनाने का संकल्प-राठौड़: खेल एवं युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. राज्य सरकार ने युवाओं को शिक्षा और कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का पहले ही साल में आयोजन किया गया ताकि हमारे युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिले.

जयपुर: पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में समापन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम ने जयपुर के प्रिंस तिवारी, तनु प्रजापत, धर्मा जाट, प्रिया राठौड़, यश गर्ग, अलवर के जयदीप पांचाल, झुंझुनूं की पूजा शर्मा एवं वंशिका शर्मा, नागौर के नितेश कुमार शर्मा, अजमेर की गौरी माहेश्वरी और भीलवाड़ा के युधिष्ठिर मीणा को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया. पुरस्कार में 1 लाख रुपए, प्रशस्ती पत्र और स्मृति चिह्न दिए गए. इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा प्रतिभाओं को महोत्सव में पुरस्कृत कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है ताकि वे आसमान में एक लंबी उड़ान भरे. प्रदेश का हर युवा विकसित राजस्‍थान की दिशा में पूरी क्षमता के साथ काम करे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्‍प को पूरा करे.

युवाओं को रोजगार से जोड़ना प्राथमिकता: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार चार जातियां- युवा, महिला, किसान और गरीब के उत्थान के लिए समर्पित होकर काम कर रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए संकल्पित है. सरकार 5 साल में 4 लाख सरकारी भर्ती और निजी क्षेत्र में 6 लाख रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.

पढ़ें: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज: खेल मंत्री ने कहा-चुनौतियों का सामना कर उन्हें परास्त करना ही चैम्पियन की पहचान - YOUTH FESTIVAL IN RAJASTHAN

दुनिया मानती है हमारे युवाओं की प्रतिभा का लोहा: मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा हमारे समाज के सबसे बड़े स्तंभ हैं. हमारे युवा जिस देश और प्रदेश में गए हैं, उन्होंने मेहनत कर राजस्थान का नाम रोशन किया है. आज विश्वभर में प्रवासी राजस्थानियों को हुनर और प्रतिभा से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कई देशों को प्रदेश में भाषाई संस्थान खोलने के लिए आमंत्रित किया है ताकि हमारी युवा प्रतिभाएं विदेशी भाषाओं में पारंगत होकर अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके. सरकार युवाओं की शैक्षणिक योग्यता के साथ ही, कौशलपरक योग्यता तथा अभिरूचि के संबंध में पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण भी करेगी.

पढ़ें: युवा महोत्सव : राज्यवर्धन राठौड़ ने युवाओं के बीच बैठकर सुना संवाद, विपक्ष के आरोपों पर दिया ये जवाब - YOUTH FESTIVAL JAIPUR

कैंपस प्लेसमेंट और मार्गदर्शन भी दिया: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गत एक वर्ष में युवाओं के कौशल विकास और उनके लिए रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए कई पहल की है. राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर नई शाखाओं की शुरुआत भी की गई है, ताकि हमारे विद्यार्थियों को व्यावसायिक और उद्योग आधारित शिक्षा मिल सके. अटल इनोवेशन स्‍टूडियो एंड एक्‍सेलरेटर और एवीजीसी-एक्सआर पॉलिसी के तहत हमने युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खोले हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 144 कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित कर करीब 30 हजार युवाओं का चयन और करीब 10 हजार युवाओं को करियर के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया.

पढ़ें: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए भाग्यश्री सिसोदिया का चयन, कल पीएम से करेंगी बातचीत - YOUNG LEADER DIALOGUE

स्टार्टअप्स लॉन्चपैड से युवा बने सक्षम: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्‍टार्टअप लॉन्चपैड भी स्थापित किए हैं, जिससे युवाओं को नए स्टार्टअप शुरू करने और अपनी नवाचार क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है. एक साल में 900 से ज्‍यादा स्टार्टअप्स भी पंजीकृत हुए हैं. उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में 30 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित करने के साथ लघु, सीमांत, बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के बच्चों के लिए शुल्क माफ कर हम समावेशी विकास की परिकल्पना को साकार कर रहे हैं.

नई खेल नीति से मिलेगा प्रोत्साहन: भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेरिस पैरालिंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, कांस्य सहित कुल 3 पदक जीतकर पूरे राज्य का सिर गर्व से ऊंचा किया. अब हम मिशन ओलिंपिक-2028 पर काम करते हुए 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नई खेल नीति तैयार कर रही है. जिसमें खेल के बुनियादी ढांचे के साथ विज्ञान, विश्‍लेषण, परामर्श और पोषण का समावेश होगा.

गांवों में खेल मैदान हमारी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण बालिकाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार जयपुर, भरतपुर और उदयपुर में आवासीय बालिका खेल संस्थान स्थापित करेंगी. साथ ही, एक जिला-एक खेल योजना के अंतर्गत हर जिले में प्रचलित खेलों की अकादमी भी स्थापित की जा रही है. हम ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान के निर्माण पर प्राथमिकता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोच और खेल विशेषज्ञ तैयार करने के लिए शीघ्र ही महाराणा प्रताप खेल विश्‍वविद्यालय की स्थापना भी की जाएगी.

युवाओं का जीवन बेहतर बनाने का संकल्प-राठौड़: खेल एवं युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. राज्य सरकार ने युवाओं को शिक्षा और कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का पहले ही साल में आयोजन किया गया ताकि हमारे युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.