ETV Bharat / state

सेना अधिकारियों ने कायमखानी समाज के युवाओं को भर्ती के लिए किया प्रेरित, कही ये बड़ी बात - INDIAN ARMY

भारतीय सेना ने डीडवाना में कायमखानी समाज के युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया.

Indian Army
कायमखानी समाज के युवाओं को भर्ती के लिए प्रेरित (ETV Bharat Kuchaman city)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 7:05 PM IST

कुचामनसिटी : भारतीय सेना में युवाओं को भर्ती होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को जबलपुर से सेना का एक दल डीडवाना पहुंचा. इस दौरान सेना के लेफ्टिनेंट हृतिक कुमार, लेफ्टिनेंट सौरव चावन और सूबेदार सिकंदर खान ने डीडवाना सहित कई गांवों का दौरा किया और कायमखानी समाज के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने युवाओं से भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का आह्वान किया. साथ ही सेना भर्ती में युवाओं को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनकी जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया.

सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट हृतिक कुमार ने बताया कि भारतीय सेना में एक समय ऐसा था जब सेना में कायमखानी समाज के युवा सेना में बड़ी मात्रा मे शामिल थे, लेकिन पिछले दो दशकों में इस समाज के युवाओं का रुझान अन्य सरकारी नौकरियों की तरफ बढ़ने के कारण सेना में भर्ती की संख्या घट गई है. हालांकि, कायमखानी समाज के जवानों ने देश के लिए हर युद्ध में भाग लिया और अपनी जान की आहुति देकर देश की रक्षा की है. सैन्य अधिकारियों ने युवाओं को अपने समाज के इस ऐतिहासिक गौरव को बनाए रखने के लिए सेना में अधिक से अधिक भर्ती होकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी.

सैन्य अधिकारियों ने कायमखानी समाज को किया प्रेरित (ETV Bharat Kuchaman city)

इसे भी पढ़ें- बीकानेर में सेना भर्ती रैली 1 से 9 फरवरी तक, जिला कलेक्टर ने पूर्व तैयारियों के दिए निर्देश

सेना में कम हुए कायमखानी समाज के लोग : कार्यक्रम में विधायक यूनुस खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर 1962, 1971 और कारगिल युद्ध तक कायमखानी समाज के जवानों ने सीने पर गोली खाई है, लेकिन यह भी चिंता का विषय है कि वर्तमान में हमारे बच्चे अन्य करियर विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं, जिसके कारण भारतीय सेना में हमारी संख्या पर प्रतिकूल असर पड़ा है. इस पर गंभीर विचार-विमर्श की आवश्यकता है.

खान ने कहा कि समाज को मिलकर ऐसे प्रेरणा शिविर आयोजित करने होंगे, ताकि हमारे बच्चों का रुझान फिर से भारतीय सेना की ओर बढ़े. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कमांडेंट मुराद खान खारिया, सूबेदार मेजर नबाब खान कुडली, कैप्टन रोशन अली खान चौलूखाँ, कैप्टन मेहबूब खान खातीयाबासनी और बड़ी संख्या में कायमखानी समाज के लोग उपस्थित रहे.

कुचामनसिटी : भारतीय सेना में युवाओं को भर्ती होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रविवार को जबलपुर से सेना का एक दल डीडवाना पहुंचा. इस दौरान सेना के लेफ्टिनेंट हृतिक कुमार, लेफ्टिनेंट सौरव चावन और सूबेदार सिकंदर खान ने डीडवाना सहित कई गांवों का दौरा किया और कायमखानी समाज के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने युवाओं से भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का आह्वान किया. साथ ही सेना भर्ती में युवाओं को जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनकी जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया.

सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट हृतिक कुमार ने बताया कि भारतीय सेना में एक समय ऐसा था जब सेना में कायमखानी समाज के युवा सेना में बड़ी मात्रा मे शामिल थे, लेकिन पिछले दो दशकों में इस समाज के युवाओं का रुझान अन्य सरकारी नौकरियों की तरफ बढ़ने के कारण सेना में भर्ती की संख्या घट गई है. हालांकि, कायमखानी समाज के जवानों ने देश के लिए हर युद्ध में भाग लिया और अपनी जान की आहुति देकर देश की रक्षा की है. सैन्य अधिकारियों ने युवाओं को अपने समाज के इस ऐतिहासिक गौरव को बनाए रखने के लिए सेना में अधिक से अधिक भर्ती होकर देश सेवा करने की प्रेरणा दी.

सैन्य अधिकारियों ने कायमखानी समाज को किया प्रेरित (ETV Bharat Kuchaman city)

इसे भी पढ़ें- बीकानेर में सेना भर्ती रैली 1 से 9 फरवरी तक, जिला कलेक्टर ने पूर्व तैयारियों के दिए निर्देश

सेना में कम हुए कायमखानी समाज के लोग : कार्यक्रम में विधायक यूनुस खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी से लेकर 1962, 1971 और कारगिल युद्ध तक कायमखानी समाज के जवानों ने सीने पर गोली खाई है, लेकिन यह भी चिंता का विषय है कि वर्तमान में हमारे बच्चे अन्य करियर विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं, जिसके कारण भारतीय सेना में हमारी संख्या पर प्रतिकूल असर पड़ा है. इस पर गंभीर विचार-विमर्श की आवश्यकता है.

खान ने कहा कि समाज को मिलकर ऐसे प्रेरणा शिविर आयोजित करने होंगे, ताकि हमारे बच्चों का रुझान फिर से भारतीय सेना की ओर बढ़े. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कमांडेंट मुराद खान खारिया, सूबेदार मेजर नबाब खान कुडली, कैप्टन रोशन अली खान चौलूखाँ, कैप्टन मेहबूब खान खातीयाबासनी और बड़ी संख्या में कायमखानी समाज के लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.