हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में उपभोक्ताओं से वसूली जाएगी पेंडिंग वाटर बिल की पाई-पाई, 12 हजार लोगों को मिला नोटिस - WATER BILL PENDING - WATER BILL PENDING

जल शक्ति विभाग ने करसोग में 12000 लोगों को पेंडिंग वाटर बिल जमा करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया है.

जल शक्ति विभाग ने करसोग में 12 लोगों को दिया नोटिस
जल शक्ति विभाग ने करसोग में 12 लोगों को दिया नोटिस (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 9:08 AM IST

Updated : Oct 7, 2024, 9:19 AM IST

शिमला:हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही पानी की फ्री सुविधा को सरकार ने एक अक्टूबर से बंद कर दिया है. जिसके बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस महीने से 100 रुपए प्रति कनेक्शन के हिसाब से पानी के बिलों का भुगतान करना होगा. लेकिन प्रदेश में जिन उपभोक्ताओं ने मई 2022 में फ्री पानी की सुविधा मिलने से पहले के बिलों को जमा नहीं किया है. ऐसे उपभोक्ताओं से भी जल शक्ति विभाग ने पानी के बिल वसूलने जाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत करसोग जल शक्ति विभाग मंडल ने ऐसे करीब 12 हजार उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस जारी कर दिया है.

जिसमें उपभोक्ताओं को निर्धारित समय में पानी के बकाया बिलों के भुगतान का आखिरी मौका दिया गया है. इसके बाद भी अगर पानी के बिल जमा किए गए जाते हैं तो ऐसे लोगों को कनेक्शन बिना किसी अग्रिम सूचना के काट दिया जाएगा. जल शक्ति विभाग ने सभी पंचायतों में संबंधित वाटर गार्ड के माध्यम से पानी के बिलों के साथ ही नोटिस भी जारी कर दिए हैं. वहीं, जल शक्ति विभाग करसोग मंडल ने उपभोक्ताओं से तय समय में बिलों का भुगतान करने की भी अपील की है. करसोग में लोगों पर जल शक्ति विभाग की पानी के बकाया बिलों की करीब 47 लाख की देनदारी है.

जयराम सरकार में हुई फ्री पानी देने की घोषणा:हिमाचलप्रदेश में पूर्व भाजपा की जयराम सरकार ने 15 अप्रैल 2022 को ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री पानी की सुविधा देने की घोषणा की थी. जिसकी अधिसूचना मई 2022 में जारी हुई थी. इस तरह से पिछले 28 महीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को फ्री पानी दिया जा रहा था, लेकिन करसोग उपमंडल में 12 हजार के करीब ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने पानी की फ्री सुविधा मिलने से पहले के बिलों का भुगतान नहीं किया है. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता भी है, जिनके पानी के बिलों की बकाया राशि 10 हजार से अधिक है. हालांकि जल शक्ति विभाग लोगों से कई बार बिलों के भुगतान किए जाने की अपील कर चुका है, लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए हैं. ऐसे ने अब विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को बिलों के भुगतान करने का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है.

जल शक्ति विभाग करसोग मंडल के अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा, "साल 2022 से पहले के बकाया बिलों के भुगतान के लिए लोगों को अंतिम मौका दिया गया है. इसके बाद भी अगर बिल जमा नहीं किए जाते हैं तो ऐसे उपभोक्ताओं का पानी कनेक्शन काटने की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है".

ये भी पढ़ें:अब सुखविंदर सरकार को पेंशनर्स के भुगतान की टेंशन , नौ अक्टूबर को 800 करोड़ का करना है इंतजाम

Last Updated : Oct 7, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details