मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में हुई जबरदस्त वोटिंग, पिता दिग्विजय को 21 साल बाद वोट कर पाए जयवर्धन...जानिए क्यों - Jaivardhan Casts Vote For Digvijay

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पहले के दो चरणों से और भी दिलचस्प रहा. इसकी वजह है कि तीसरे चरण में राजगढ़, विदिशा और गुना सीट. वहीं राजगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. पूर्व सीएम व प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने 21 साल बाद पिता के लिए वोट किया. जानिए क्या रही वजह...

JAIVARDHAN CASTS VOTE FOR DIGVIJAY
पिता दिग्विजय को 21 साल बाद वोट कर पाए जयवर्धन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 7:10 PM IST

भोपाल। एमपी की हाईप्रोफाईल राजगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव इस बार कई मायनों में दिलचस्प और खास हो गया है. राजनीति ही नहीं रिश्तों को लेकर भी बेहद खास. ये पहला चुनाव है कि जब कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने अपने पिता के लिए वोट किया है. क्या वजह थी जयवर्धन इतने बरस बाद अपने पिता दिग्विजय सिंह के लिए वोट कर पाए.

दिग्विजय सिंह की बहू ने डाला वोट (ETV Bharat)

क्यों पिता दिग्विजय सिंह को वोट नहीं कर पाए जयवर्धन

2024 का ये आम चुनाव राजगढ़ लोकसभा सीट के लिए ही नहीं. दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के लिए भी बेहद खास बन गया. खास बन जाने की वजह ये रही कि ये पहला चुनाव था कि जब बेटे जयवर्धन ने अपने पिता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को वोट दिया. आखिर क्या वजह थी खुद विधायक भी चुन लिए गए, लेकिन जयवर्धन अपने पिता दिग्विजय सिंह के लिए वोट नहीं कर पाए. मीडिया इंटरव्यू में जयवर्धन ने बताया कि 'दिग्विजय सिंह ने आखिरी बार 2003 में राघौगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ा था. तब जयवर्धन की उम्र 17 बरस थी, तो वे अपने पिता दिग्विजय सिंह के लिए वोट नहीं कर पाए.

अब पूरे 21 साल बाद जाकर ये मौका मिल पाया है. जब राजगढ़ सीट से दिग्विजय सिंह उम्मीदवार बने और जयवर्धन को अपने पिता के लिए वोट करने का मौका मिला.'

दिग्विजय की पत्नी अमृता ने किया पोस्ट (Facebook)

पत्नी अमृता से पोस्ट किया दिल से दिग्विजय

दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मतदान के बाद अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि दिल से दिग्विजय. हालांकि भोपाल लोकसभा सीट की मतदाता होने की वजह से वे राजगढ़ सीट पर मतदान नहीं कर पाए.

सभा को संबोधित करते जयवर्धन (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

राजगढ़ में बंपर वोटिंग के क्या मायने. दिग्विजय सिंह की चुनावी सियासत में ‘जनाज़ा’ या जीत का ‘जुलूस’

हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स सिंधिया और दिग्विजय अपनी ही लोकसभा सीट के मतदाता नहीं, शिवराज ने दिया खुद को वोट

राजगढ में बंपर वोटिंग

राजगढ़ लोकसभा सीट पर मतदान इस बार बीते दो चुनाव के मतदान प्रतिशत के आगे पहुंच चुका है. 2014 में इस सीट पर 64.03 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2019 में ये मतदान प्रतिशत बढ़कर 74.42 प्रतिशत हो गया था, लेकिन 2024 के आम चुनाव में अभी शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत 72 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि अभी 6 बजे के बाद का फाइनल वोट परसेंटेज आ बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details