राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टेनिस बॉल क्रिकेट में पुरुष वर्ग में जैसलमेर ने जीता खिताब, महिला टीम रही उपविजेता - STATE LEVEL TENNIS BALL CRICKET

जैसलमेर में पहली बार राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 560 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की टीम ने भाग लिया.

State Level Tennis Ball Cricket
टेनिस बॉल क्रिकेट में पुरुष वर्ग में जैसलमेर ने जीता खिताब (Photo Etv Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 2:18 PM IST

जैसलमेर: राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ की ओर से 31वीं सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट (पुरुष/ महिला) प्रतियोगिता का आयोजन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता में राज्य भर से 560 खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों की टीम ने भाग लिया.

जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय सीनियर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि पोकरण के विधायक महंत प्रताप पुरी थे.

पढ़ें: जयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन, 70 हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग

पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा, जिसमें प्रतियोगिता में पहली बार भाग ले रहे जैसलमेर जिले की टीम ने दौसा को पराजित किया एवं खिताब अपने नाम किया. भाटी ने बताया कि जैसलमेर टीम के प्रशिक्षक नरपत सिंह एवं टीम मैनेजर बलवीर सिंह टेकरा थे. प्रतियोगिता में सिरोही की टीम तीसरे स्थान पर रही.

महिला वर्ग में जयपुर की टीम विजेता रही: भाटी ने बताया कि महिला वर्ग में जयपुर की टीम विजेता रही: जैसलमेर उपविजेता एवं बाड़मेर की टीम ने तीसरे स्थान पर रही. इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में महिला वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज प्रिया रही, जिसने 27 रन एवं 7 विकेट लिए. बेस्ट बल्लेबाज शिवानी जयपुर से रही. इन्होंने 41 रन बनाए. बेस्ट बॉलर का खिताब प्रियंका बाड़मेर के नाम रहा. इन्होंने 6 विकेट अर्जित किए. इसी प्रकार पुरुष वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज जैसलमेर के नरेंद्र सिंह रहे, जिन्होंने 48 रन एवं 8 विकेट का योगदान देकर जैसलमेर को खिताब जीतने में महती भूमिका निभाई. बेस्ट बल्लेबाज दौसा के मोहित रहे, जिन्होंने 53 रन बनाए एवं बेस्ट बॉलर दौसा से सलीम एवं सिरोही से चंद्रपाल संयुक्त रहे जिन्होंने पांच-पांच विकेट अर्जित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details