जैसलमेर: जिले के भैरवा गांव में एक दिल दहला देने वाले हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई. वहीं, पिता भी गम्भीर रूप से झुलस गया. दरअसल, जैसलमेर जिले के भैरवा गांव के पास स्थित एक खेत में मुकेश का परिवार काम करता था. रोजाना की तरह खेत का काम निपटा लेने के बाद परिवार के सभी सदस्य खुले आसमान के नीचे लोहे की चारपाई बिछा कर सो रहे थे. इस दौरान शुक्रवार रात करीब 10 बजे ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया.
लोहे की चारपाई होने से उसमे करंट फैल गया और मुकेश की पत्नी 27 वर्षीय शोभा व 5 वर्षीय बेटी गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मुकेश स्वंय भी करंट लगने से झुलस गया. जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों को जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया. साथ ही मुकेश को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया.