चित्तौड़गढ़. रैन बसेरे, जो गरीब और निराश्रित लोगों के लिए आश्रय स्थल होते हैं, अब चोरों के अड्डे बन चुके हैं. नगर परिषद द्वारा बनवाए गए स्थायी रैन बसेरे, जो सर्दियों में बेघर लोगों को शरण देने के लिए बनाए गए थे, अब चोरों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गए हैं. चित्तौड़गढ़ शहर के मोक्षधाम के पास स्थित पन्नाधाय बस स्टेंड पर स्थित रैन बसेरे से चोरी का माल बरामद हुआ है, जिससे नगर परिषद की लापरवाही की पोल खुल गई है.
गांधीनगर चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रैन बसेरे में बड़ी मात्रा में रेलवे, आरएसीबी विभाग के सामान, पानी की मोटरें, एक बाइक, जले हुए तार और लोहे के सामान पड़े हुए थे. पुलिस ने तुरंत रैन बसेरे पर ताला लगवा दिया और अब मामले की जांच जारी है. पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. यह मामला तब सामने आया जब गांधीनगर क्षेत्र में रहने वाले हनीफ मुल्तानी ने अपने घर के बाहर रखे भारी मशीनरी सामान की चोरी की शिकायत की. सात दिन बाद, वह सामान पन्नाधाय बस स्टेंड के पास स्थित रैन बसेरे में पाया गया. हनीफ मुल्तानी ने अपनी खोज में चोरी हुए सामान को रैन बसेरे के बाहर और अंदर पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
नगर परिषद की लापरवाही :1 दिसंबर से रैन बसेरों को शुरू करने के लिए सरकार के स्पष्ट निर्देश थे, ताकि सर्दी में गरीबों को आश्रय मिल सके. हालांकि, नगर परिषद ने केवल रोडवेज बस स्टेंड पर रैन बसेरे के संचालन में गंभीरता दिखाई है, जबकि अन्य स्थायी रैन बसेरे चोरों के कब्जे में हैं. पुलिस का आरोप है कि रैन बसेरे अब अपराधियों का अड्डा बनते जा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. कोतवाली पुलिस ने कई बार नगर परिषद से पत्र लिखकर रैन बसेरे में सुरक्षा बढ़ाने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
भंगारियों का संरक्षण : कोतवाली पुलिस का कहना है कि आवासीय क्षेत्र में भंगारी दुकानों की भरमार है, जहां प्लास्टिक और अन्य जलाऊ सामान एकत्रित किया जाता है, जो किसी दुर्घटना को भी जन्म दे सकता है. कई बार नगर परिषद से इन दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बताया जाता है कि क्षेत्र के भंगारी इन अपराधियों को संरक्षण भी देते हैं.
सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें : पुलिस ने रैन बसेरे में हुई चोरी की घटना के बारे में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए हैं, जिनमें चोरी करते हुए अपराधी नजर आ रहे हैं. पुलिस इन फुटेज को जांच में शामिल करके अपराधियों की तलाश कर रही है. पीड़ित हनीफ मुल्तानी ने नदीम, आजाद और अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है.