मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इन दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. अपने भाषणों में जयराम ठाकुर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. नाचन के जैदेवी में अपने भाषण में उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के साथ-साथ विक्रमादित्य सिंह पर भी जुबानी हमला बोला.
जयराम ठाकुर ने मंच से भाषण के दौरान डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जीत बाद जब सीएम की कुर्सी के लिए हॉली लॉज का प्रस्ताव रखा गया था, उस दौरान उप मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इसका विरोध किया था. आज वो न तो हॉली लॉज के साथ हैं और न ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हैं. मुकेश अग्निहोत्री की भूमिका के बारे में प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है. आज ये बातें निकली हैं तो फिर पूरी तरह से खुलकर सामने आनी चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री सीएम सुक्खू के कुर्सी से हटने का इंतजार कर रहे हैं.