मंडी:"कांग्रेसी नेता आउटसोर्स में नौकरियों के नाम पर लाखों रूपए इकट्ठा करने में लगे हुए हैं. कांग्रेस राज में सिर्फ उन्हीं लोगों की आउटसोर्स कंपनियां रजिस्टर हो रही हैं, जो विधायक हैं". ये गंभीर आरोप मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर लगाया.
जयराम ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस राज में जो विधायक, पूर्व विधायक या फिर विधायक बनने की इच्छा पाले बैठे हैं. इन्हीं लोगों को आउटसोर्स का काम दिया जा रहा है. ये लोग सीएम के साथ हेलिकॉप्टर में भी घूमते हैं और मंच पर इनके बैठने की भी व्यवस्था होती है. यह लोग बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक करते हुए उनसे आउटसोर्स पर रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों रूपए इकट्ठा कर रहे हैं. भर्ती होने से पहले ही लाखों रूपए मांगे जा रहे हैं".
जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर हमला (ETV Bharat) जयराम ठाकुर ने कहा कि वे इस विषय को सीएम के ध्यान में ला रहे हैं. ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन सब बातों से यही प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचार करने में महारत हासिल है.
जयराम ठाकुर ने कहा, "उन्होंने बतौर सीएम ऐसे अधिकारियों को जिम्मेदार दायित्वों से दूर रखा या मुक्त कर दिया, जो अधिक योग्यता की बातें करते थे और उनपर गंभीर आरोप लगे हुए हैं. लेकिन सुक्खू सरकार में आज वही, लोग सीएम के करीबी बन बैठे हैं. जिन पर कभी खुद सीएम सुक्खू ने गंभीर आरोप लगाए थे. आज सीएम इन लोगों की सलाह के बिना एक कदम नहीं चलते. आज वहीं, लोग सीएम को चला रहे हैं, जो भ्रष्ट अधिकारी या लोग हैं. उन्हें सरकार ने अपने करीब क्यों लाकर रखा है. इस बात का जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है.
ये भी पढ़ें: "सीएम सुक्खू ने आवासीय स्कूल का किया उद्घाटन, विशेष रूप से समक्ष बच्चों को मिलेगी सुविधा"