हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के इशारों पर SP शिमला मेरे घर पर उड़ा रहे ड्रोन, सीमा न लांघे अधिकारी: जयराम ठाकुर - Himachal Monsoon Session 2024 - HIMACHAL MONSOON SESSION 2024

Jairam Thakur on Drone Surveillance on his Home: सदन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि एसपी शिमला और सरकार उनके घर पर ड्रोन के जरिए नजर रखवा रही है. अधिकारियों द्वारा मेरी निजता का हनन किया जा रहा है.

Jairam Thakur on Drone Surveillance on his Home
जयराम ठाकुर ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 2:02 PM IST

जयराम ठाकुर,नेता प्रतपिक्ष (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही हंगामे भरी रही. सदन में प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में उनके निवास स्थान पर ड्रोन चलाने का मामला उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "मुझ पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है. शिमला के एसपी मेरी निजता का हनन कर रहे हैं."

जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता के घर में कौन आ रहा, कौन जा रहा है, इस पर नजर रखी जा रही है. विपक्ष के विधायकों के फोन पहले ही टैप किए जा रहे हैं, जो सही परंपरा नहीं है. जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा, "अधिकारी अपनी सीमाओं को न लांघे. वक्त बदलता रहता है, सरकारें आती हैं और जाती हैं, लेकिन अधिकारियों को सीमाओं में रहकर काम करना होता है."

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके घर के बाहर ड्रोन से नजर रखी जा रही है और आज भी जब घर से निकले तो आंगन के पास एक ड्रोन घूम रहा था जो की दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार द्वारा विपक्ष के नेता के घर में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इस पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रदेश में लोगों को पीट-पीट कर मारा जा रहा है, लेकिन सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं के फोन टैप करवाए जा रहे हैं और ड्रोन से उनके घरों पर नजर रखी जा रही है. मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए था, लेकिन वो सदन में चुप बैठे रहे.

जयराम ठाकुर ने कहा, "एसपी शिमला सरकार के इशारे पर काम कर रहे है. विधायकों को 8 घंटे तक थाने में पूछताछ के लिए बैठाया जा रहा है. जब वह घर जा रहे हैं और आधे रास्ते में पहुंच जाते हैं तो फिर उन्हें वापस बुलाया जाता है और फिर बैठाया जाता है. सरकार और पुलिस ने ये तमाशा बना कर रखा है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डीजीपी तक के पास नहीं सरकारी आवास, शिमला में 41 सरकारी आवास खाली, लेकिन रहने लायक नहीं

ये भी पढ़ें: MRP से अधिक दाम वसूलने पर शराब विक्रेताओं को लगा लाखों का जुर्माना, सरकार ने पेश किए आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details