मंडी:पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार से 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हिमाचल में भी अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. इस दिन को लेकर सभी में खासा उत्साह और गर्व है. लोग इस आयोजन को अपने स्तर पर बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते हैं. प्रदेश के सभी मंदिरों में और लोग अपने घरों पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आज मंडी दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में साफ-सफाई की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में जयराम ने कहा 22 जनवरी का दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. इसको लेकर पूरे देश की जनता में खासा उत्साह है. इस आयोजन को लोग अपने स्तर पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहते हैं. इस दिन प्रदेश के सभी मंदिरों में और लोग अपने घरों पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है. प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अवकाश घोषित करे तो यह बेहतर होगा.