हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्यवासियों को दी होली की बधाई, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज - Jairam thakur on Congress - JAIRAM THAKUR ON CONGRESS

हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष ने रंगों के त्योहार होली के अवसर पर प्रदेश की जनता को होली की बधाई दी है. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने चारों उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करके चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है और कांग्रेस अभी तक प्रत्याशी का चुनाव तक नहीं कर पाई है. पढ़ें पूरी खबर...

JAIRAM THAKUR ON CONGRESS
JAIRAM THAKUR ON CONGRESS

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 3:28 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी अवसर पर छोटा शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास पर जमकर होली मनाई. इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता जयराम ठाकुर के आवास पर पहुंचे और उन्हें रंग लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर कार्यकर्ता भी होली के रंग रंगे पूरी तरह नजर आए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यकर्ताओं और प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी. कहा कि यह होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक है. इस अवसर पर सभी मिलजुल कर होली का पर्व मनाते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव भी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व को सभी सौहार्दपूर्ण तरीके से योगदान दें और राज्य और देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने चारों सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कहा कि पार्टी ने चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा तक नहीं की है.

जयराम ठाकुर ने हमीरपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर, शिमाला लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुरेश कश्यप, मंडी लोकसभा सीट की उम्मीदवार कंगना रनौत और कांगड़ा सीट से भाग्य आजमा रहे डॉ राजीव भारद्वाज को बधाई दी. साथ ही जीत के लिए शुभकामानाएं दी है. कहा कि 2014 में भी चारों सीटों पर भाजपा जीती थी और 2019 में भी जीती थी और अब 2024 में भी भाजपा लोकसभा की चारों सीटों पर जीत का परचम फिर से लहराएगी. उन्होंने कहा कि देश की आवश्यकता नरेंद्र मोदी है और इस बात को पूरा देश महसूस कर रहा है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए हिमाचल प्रदेश भी अपना शत- प्रतिशत योगदान देगा.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दी राज्यवासियों को होली की बधाई, कहा-लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर कांग्रेस लगाएगी दांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details