कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते कल से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरु होते ही बड़ी संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया. जिसके चलते बड़ी तादाद में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक मनाली पहुंचे हुए थे, लेकिन बर्फ का मजा कई पर्यटकों के लिए सजा बन गया. कई पर्यटक भूखे-प्यासे बर्फबारी के बीच फंसे रहे.
कल दोपहर से बर्फबारी में फंसे लोग
दरअसल कई पर्यटक बर्फबारी के बीच सोलंगनाला से पलचान के रास्ते में बीते कल दोपहर 2 बजे से फंसे हुए हैं. भारी जाम के चलते पर्यटक और उनकी गाड़ियां रात भर फंसी रही. मजबूरन सैकड़ों की संख्या में वाहन चालकों को कड़कड़ाती ठंड के बीच गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी. बीते कल दोपहर बाद से अभी तक टूरिस्ट व्हीकल भारी जाम के चलते नहीं निकल पाए हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया में भी पर्यटकों के फंसे होने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. जिसमें गाड़ियों में पर्यटक और ड्राइवर बीते कल से यहां फंसे होने की बात कह रहे हैं.
पर्यटकों की गाड़ियों को निकालने का सिलसिला जारी
हालांकि जिला प्रशासन भी रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन में डटा रहा, लेकिन भारी मात्रा में बर्फबारी होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी पर्यटकों की गाड़ियों को निकालने का सिलसिला जारी है. ये पर्यटक भूखे-प्यासे यहां फंसे हैं और अपनी गाड़ियों में बंद हैं, क्योंकि बर्फबारी लगातार जारी है. जिससे सड़कें पर पूरी तरह से बर्फ जमा हो चुकी है.
लाहौल स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने बताया, "जो भी सैलानी लाहौल घाटी में ठहरे हुए हैं, वो अपने होटल में ही सुरक्षित रहें. बीआरओ के द्वारा केलांग से लेकर अटल टनल तक सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जैसे ही सड़क से बर्फ को हटाया जाएगा. वैसे ही गाड़ियों को यहां से निकलने का काम भी पुलिस के द्वारा किया जाएगा."