जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने दस साल की मानसिक दिव्यांग बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त भाई और उसके तीन दोस्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्तों पर कुल छह लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. अदालत ने कहा है कि अभियुक्त को शेष जीवन तक जेल में ही रखा जाए. पीठासीन अधिकारी संदीप कुमार शर्मा ने अपने आदेश में कहा कि "पीड़िता स्वयं अपने परिजनों पर निर्भर थी और उसे ही बोझ समझकर घटना कारित हुई थी. ऐसे में उसके परिजनों को पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत कोई प्रतिकर दिलाना न्यायोचित नहीं है.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने अदालत को बताया कि 18 मई, 2020 को परिवादी ने मनोहरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि वह ईंट थपाई का काम करता है. एक दिन पहले 17 मई को उसकी मानसिक दिव्यांग दस साल की बेटी दोपहर के समय खेलते-खेलते कहीं निकल गई. बच्ची की तलाश करने पर पुलिस को 21 मई को पास के जंगल से पीड़िता की लाश मिली.