राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर शहर की सांसद और ग्रेटर निगम की महापौर दिल्ली में सम्मानित, मिला अटल भूषण सम्मान - ATAL BHUSHAN SAMMAN 2024

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर और सांसद मंजू शर्मा को अटल भूषण सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है.

Atal Bhushan Samman 2024
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान ग्रहण करती सौम्या और सांसद मंजू (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2024, 3:47 PM IST

जयपुर: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर और सांसद मंजू शर्मा को दिल्ली में अटल भूषण सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सांसद शर्मा को श्रेष्ठ राजनीतिज्ञ के रूप में अटल इंटरनेशनल अवार्ड, जबकि ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या को समाज सेवा और राजनीतिज्ञ श्रेणी में अटल भूषण सम्मान से नवाजा गया है.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में अटल फाउंडेशन की ओर से अटल भूषण पुरस्कार की शुरुआत की गई थी. इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण में अनुकरणीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है. इस कड़ी में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय में आयोजित समारोह में अटल भूषण सम्मान 2024 का आयोजन किया गया. इसमें 62 लोगों को अवार्ड दिए गए. सम्मानित होने वालों में 14 लोग राजस्थान से हैं.

पढ़ें: राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

इस संबंध में डॉ सौम्या गुर्जर ने कहा कि समाज सेवा और जनकल्याण के प्रयासों के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है. ये सम्मान उनके लिए गर्व की बात है और समाज की सेवा के प्रति उनके संकल्प को और मजबूती प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि वे इस पुरस्कार को उन सभी लोगों को समर्पित करती हैं, जिन्होंने उनकी इस यात्रा में उनका समर्थन किया है.

कुल 62 अवार्ड दिए: अटल फाउंडेशन के संरक्षक श्याम जाजू ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रखर देशभक्त भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य स्मृति में अटल फाउंडेशन की ओर से अटल भूषण सम्मान की शुरुआत की गई. इस बार आयोजन में 62 अवार्ड दिए गए. इसमें से 10 अंतरराष्ट्री अवार्ड, 20 अटल भूषण अवार्ड, 32 अटल गौरव अवार्ड शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अटल फाउंडेशन साक्षरता, स्वास्थ्य, विकलांगता, वंचितों के सशक्तिकरण और आजीविका के क्षेत्र में काम करता है. फाउंडेशन अब शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने की दिशा में काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details