एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने क्या कहा, सुनिए... अजमेर. राजस्थान के पूर्व राज्य मंत्री गोपाल केसावत घूसखोर प्रकरण में राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य संगीता आर्य से जयपुर एसीबी की टीम ने उनके सरकारी आवास पर करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. जयपुर एसीबी की टीम इस प्रकरण में आयोग की एक और सदस्य मंजू शर्मा से भी पूछताछ करेगी.
मंगलवार को जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम अजमेर पहुंची. यहां टोडरमल मार्ग स्थित संगीता आर्य के सरकारी बंगले में जयपुर एसीबी की टीम ने पूछताछ की है. एसीबी की टीम अपने साथ प्रकरण से संबंधित फाइल भी लेकर आई थी. एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अधिशासी अभियंता (ईओ) परीक्षा के एक अभ्यर्थी विकास कुमार ने जयपुर एसीबी में प्रकरण दर्ज करवाया था.
पढ़ें :बड़ी कार्रवाई : पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा को राज्यपाल मिश्र ने किया निलंबित
इस प्रकरण में राजस्थान राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल केसावत समेत चार जनों को गिरफ्तार किया गया था. इस प्रकरण में आरोपियों के आरपीएससी लिंक को एसीबी खंगाल रही है. यही वजह है कि आयोग की सदस्य संगीता आर्य से एसीबी ने पूछताछ की है. राठौड़ ने बताया कि इस प्रकरण में आयोग की एक अन्य सदस्य मंजू शर्मा से भी पूछताछ होगी. बता दें कि आयोग सदस्य संगीता आर्य गहलोत सरकार में चीफ सेक्रेटरी रहे निरंजन आर्य की पत्नी हैं. जबकि सदस्य मंजू शर्मा का पीहर अजमेर में है और वे कुमार विश्वास की पत्नी हैं.
यह था मामला : राजस्थान राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) गोपाल केसावत समेत चार लोगों को साढ़े 18 लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों ने यह राशि अधिशासी अधिकारी परीक्षा में पास करवाने की एवज में ली थी. इस प्रकरण की पड़ताल में सामने आया था कि आरोपियों ने परिवादी परीक्षार्थी को आरपीएससी में सांठगांठ करके ओएमआर बदलवाने का झांसा दिया था.
अजमेर में एसीबी की कार्रवाई इस प्रकरण में गोपाल केसावत के अलावा अनिल कुमार, घीरेन्द्र, ब्रह्म प्रकाश और रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई पहले दिन सीकर में हुई थी. सीकर में परिवादी परीक्षार्थी विकास कुमार से साढ़े 18 लाख रुपये लेते आरोपी अनिल कुमार, धीरेंद्र और ब्रह्म प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया था. इस दिन ही रात को दिल्ली निवासी रविंदर शर्मा को अपने हिस्से की राशि 7 लाख 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया था. इस पूरे प्रकरण को एसीबी ने गोपनीय रखते हुए 15 जुलाई को जयपुर के सांगानेर स्थित कुंभा मार्ग निवासी गोपाल केसावत को उसके हिस्से की राशि 7 लाख 50 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया था.
25 लाख में तय हुआ था सौदा : अधिशासी अभियंता परीक्षा में पास करवाने के लिए 40 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड आरोपियों ने परिवादी से की थी. इसमें परिवादी और आरोपियों के बीच 25 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. इस प्रकरण में परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी और इसके बाद एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम देकर आरोपियों को रंगे हाथों 18 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया था.
गहलोत सरकार में सीएस रहे निरंजन आर्य की पत्नी हैं संगीता आर्य : विगत अशोक गहलोत सरकार में चीफ सेक्रेटरी रहे निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य की नियुक्ति राजस्थान लोक सेवा आयोग में बतौर सदस्य के रूप में हुई थी. उन्होंने 14 अक्टूबर 2020 को कार्यभार संभाला था. संगीता आर्य कांग्रेस के टिकट से 2013 में सोजत विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुकी हैं. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. संगीता आर्य का आयोग में सदस्य का कार्यकाल 13 अक्टूबर 2026 तक का है. बताया जा रहा है कि संगीता आर्य से जब उनके सरकारी बंगले पर पूछताछ की जा रही थी तब घर में उनके पति निरंजन आर्य भी मौजूद थे.
कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा से होगी कल पूछताछ : कुमार विश्वास की पत्नी आयोग के सदस्य मंजू शर्मा से भी गोपाल केसावत घुस प्रकरण में बुधवार को जयपुर एसीबी पूछताछ करेगी. बता दें कि मंजू शर्मा का पीहर अजमेर में है. गहलोत सरकार में 14 अक्टूबर 2020 को मंजू शर्मा ने आरपीएससी में सदस्य के तौर पर कार्यभार संभाला था. मंजू शर्मा का कार्यकाल 14 अक्टूबर 2026 तक का है.