छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सक्ती का अश्लील शिक्षक पहुंचा जेल , महिला से की थी गंदी बात - obscene teacher

Jail for obscene teacher of Sakti खरसिया में मनचले शिक्षक को पुलिस ने जेल भेजा है.शिक्षक पर महिला के साथ अश्लील बातें करने का आरोप था.पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर शिक्षक फरार हो गया था.लेकिन एसपी के निर्देश के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. Harassment of woman in Kharsia

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 4, 2024, 3:41 PM IST

Jail for obscene teacher of Sakti
सक्ती का अश्लील शिक्षक पहुंचा जेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायगढ़ :खरसिया में एक शिक्षक पर महिला के साथ अश्लील बातें करने का आरोप लगा था.जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई थी.मामला थाने में दर्ज होने के बाद से ही शिक्षक फरार चल रहा था.लेकिन पुलिस ने मुखबिर लगाकर आरोपी शिक्षक की पतासाजी की इसके बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा है.आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था.

क्या था मामला ? :जानकारी के मुताबिक 1 मई 2024 को थाना खरसिया में स्थानीय महिला ने सक्ती निवासी शिक्षक के खिलाफ अश्लील बातें करने की शिकायत दर्ज कराई.महिला का आरोप था कि वो शासकीय कार्य को लेकर शिक्षक से फोन पर बात करती थी.इसी बीच शिक्षक ने अश्लील बातें करनी शुरु की.शिक्षक की बातें सुनकर महिला ने फोन काट दिया.लेकिन शिक्षक ने फोन के बदले मैसेज करने शुरु कर दिए. मानसिक रूप से परेशान होने पर महिला ने शिक्षक के खिलाफ खरसिया थाने में शिकायत दर्ज करा दी.

शिकायत दर्ज होते ही आरोपी शिक्षक फरार :थाना खरसिया में महिला के आवेदन पर अपराध क्रमांक 256/ 2024 धारा 509 (ख) आईपीसी के तहत ताराचंद पटेल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई. लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार होकर कहीं छिप गया था. पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीआई को निर्देश दिए. टीआई ने आरोपी की सूचना देने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया.आखिरकार पुलिस की फील्डिंग काम आई. खरसिया पुलिस को आरोपी के सक्ती में होने की सूचना मिली.जिसके बाद पुलिस ने सक्ती में दबिश देकर 41 साल के मनचले शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को मरकामगोढ़ी थाना जिला सक्ती से अरेस्ट किया गया. जहां से जेल वारंट जारी होने पर उसे जेल में भेजा गया है.

वाट्सअप ग्रुप ने लूट ली गाढ़ी कमाई, करोड़पति बनने के चक्कर में गवाएं लाखों

कोरबा के गढ़कलेवा में खूनी खेल, आदतन बदमाश ने तीन युवकों को मारा चाकू, लूटे फोन और पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details