मुंबई: आमिर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी पूर्व पत्नी रीना दत्ता के लिए एक मजबूत सपोर्ट बनकर खड़े हुए हैं. दरअसल रीना के पिता का 2 अक्टूबर, 2024 को निधन हो गया. जिसके चलते आज 5 अक्टूबर को उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रार्थना सभा में आमिर को आते देखा गया. रीना के बच्चे जुनैद खान और इरा खान भी इस सभा में किरण राव, इमरान खान और अन्य लोगों के साथ देखे गए.
आमिर खान हुए प्रार्थना सभा में शामिल
रीना दत्ता के घर के बाहर मौजूद पैपराजी ने आमिर खान को ब्लैक कार में आते हुए कैमरे में कैद किया. घर के अंदर जाते समय वे ग्रीन कलर का कुर्ता और सफेद रंग की धोती पहने हुए नजर आए. आमिर की पूर्व पत्नी और लापता लेडीज की निर्देशक किरण राव भी मौजूद थीं. एक वीडियो में, वे घर की छत पर किसी नजर आईं. आमिर के भतीजे और जाने तू या जाने ना फेम एक्टर इमरान खान भी प्रार्थना सभा में शामिल हुए. एक वीडियो में, वे किसी से बातचीत करते हुए नजर आए.
ये हस्तियां भी हुईं शामिल
एक वीडियो में लगान के फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर भी नजर आए. वहीं सलमान खान के पिता सलीम खान भी खान परिवार के इस कठिन समय में उनके साथ खड़े होने के लिए पहुंचे. इससे पहले आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्य रीना दत्ता के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. बता दें कि आमिर खान और रीना दत्ता ने 1986 में शादी की थी. 2002 में वे अलग हो गए. हालांकि, वे खुशी और दुख की घड़ी में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.