ETV Bharat / state

डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर पदयात्रियों के लिए सेवा पंडाल - Bamleshwari Temple - BAMLESHWARI TEMPLE

भिलाई में डोंगरगढ़ जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए सेवा पंडाल लगाए गए हैं.

Sewa pandal for pedestrians
पैदल यात्रियों के लिए सेवा पंडाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2024, 5:48 PM IST

भिलाई : मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए दुर्ग भिलाई में विशेष इंतजाम किए गए हैं. नवरात्रि के दौरान रात के समय बड़ी संख्या में भक्तों का जत्था डोंगरगढ़ रवाना हो रहा है. ऐसे में देवी भक्तों की सेवा–सत्कार के लिए खुर्सीपार स्थित फोरलेन सड़क किनारे बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण समिति ने भव्य पंडाल बनवाएं हैं. पंडाल में देवी आराधना के साथ-साथ डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को चाय,नाश्ता, खाना और दवाईयां भी दी जा रही है.इस दौरान भक्तों के आराम करने की व्यवस्था भी की गई है.

खुर्सीपार में बना पंडाल : रायपुर की दिशा से आने वाले पदयात्रियों को खुर्सीपार स्थित फोरलेन सड़क किनारे बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण सुविधा मुहैया करवा रही है.समिति के अध्यक्ष दया सिंह और उनकी टीम पंडाल लगाकर भक्तों को चाय,नाश्ता,खाना और फल उपलब्ध करवा रही है. सेवा पंडाल में पदयात्रियों की थकावट दूर करने के लिए गद्दों का भी इंतजाम हैं. इसके अलावा डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद है.जो भक्तों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रही है.

Dongargarh Bamleshwari Temple
देवी मां के दर्शन करने जा रहे पदयात्रियों को सुविधा (ETV Bharat Chhattisgarh)
Sewa pandal for pedestrians
पंडाल में मेडिकल टीम भी मौजूद (ETV Bharat Chhattisgarh)

बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण के अध्यक्ष दया सिंह ने कहा कि ''बोल बम समिति हमेशा अध्यात्म को लेकर निरंतर आगे बढ़ता रहा है, लगातार कई सालों से हमारी समिति कार्य करते आ रही है. पैदल यात्रियों के लिए इस पंडाल में चाय,नाश्ता, खाना सहित डॉक्टरों ने मेडिकल कैंप भी लगाया है- दया सिंह, ,अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण


वहीं डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों का कहना है कि वो रायपुर से निकले हैं. रायपुर से लेकर भिलाई तक आने में मात्र एक ही पंडाल है, जो खुर्सीपार में है.

Sewa pandal for pedestrians
बोल बम सेवा समिति ने लगाया पंडाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर पदयात्रियों के लिए सेवा पंडाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

इस पंडाल में चाय, नाश्ता, खाना और मेडिकल टीम सेवा में लगी है.मन्नत पूरी होने के बाद भक्त इसी तरह से पैदल यात्रा करके डोंगरगढ़ जाते हैं- किशन, पदयात्री

आपको बता दें कि नवरात्रि शुरू होने के साथ ही डोंगरगढ़ में विराजित माता बम्लेश्वरी का दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्तों का जत्था पैदल जा रहा है. दोनों ही नवरात्रि में पदयात्रा कर देवी भक्त डोंगरगढ़ रवाना होते हैं. इस बार भी नवरात्रि के दूसरे दिन से पदयात्रियों का डोंगरगढ़ जाना शुरु हो गया है. इसके साथ ही दुर्ग जिले में डोंगरगढ़ पदयात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं.

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर सहमति

छत्तीसगढ़ का भव्य दुर्गा पंडाल, हीरे मोती जड़े रथ में सवार होंगी दुर्गा मां

छत्तीसगढ़ की महिला पुजारी, बाबा रामदेवजी मंदिर में पिछले आठ सालों से करा रही हैं पूजा

भिलाई : मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए दुर्ग भिलाई में विशेष इंतजाम किए गए हैं. नवरात्रि के दौरान रात के समय बड़ी संख्या में भक्तों का जत्था डोंगरगढ़ रवाना हो रहा है. ऐसे में देवी भक्तों की सेवा–सत्कार के लिए खुर्सीपार स्थित फोरलेन सड़क किनारे बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण समिति ने भव्य पंडाल बनवाएं हैं. पंडाल में देवी आराधना के साथ-साथ डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को चाय,नाश्ता, खाना और दवाईयां भी दी जा रही है.इस दौरान भक्तों के आराम करने की व्यवस्था भी की गई है.

खुर्सीपार में बना पंडाल : रायपुर की दिशा से आने वाले पदयात्रियों को खुर्सीपार स्थित फोरलेन सड़क किनारे बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण सुविधा मुहैया करवा रही है.समिति के अध्यक्ष दया सिंह और उनकी टीम पंडाल लगाकर भक्तों को चाय,नाश्ता,खाना और फल उपलब्ध करवा रही है. सेवा पंडाल में पदयात्रियों की थकावट दूर करने के लिए गद्दों का भी इंतजाम हैं. इसके अलावा डॉक्टर की टीम भी मौके पर मौजूद है.जो भक्तों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रही है.

Dongargarh Bamleshwari Temple
देवी मां के दर्शन करने जा रहे पदयात्रियों को सुविधा (ETV Bharat Chhattisgarh)
Sewa pandal for pedestrians
पंडाल में मेडिकल टीम भी मौजूद (ETV Bharat Chhattisgarh)

बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण के अध्यक्ष दया सिंह ने कहा कि ''बोल बम समिति हमेशा अध्यात्म को लेकर निरंतर आगे बढ़ता रहा है, लगातार कई सालों से हमारी समिति कार्य करते आ रही है. पैदल यात्रियों के लिए इस पंडाल में चाय,नाश्ता, खाना सहित डॉक्टरों ने मेडिकल कैंप भी लगाया है- दया सिंह, ,अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण


वहीं डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों का कहना है कि वो रायपुर से निकले हैं. रायपुर से लेकर भिलाई तक आने में मात्र एक ही पंडाल है, जो खुर्सीपार में है.

Sewa pandal for pedestrians
बोल बम सेवा समिति ने लगाया पंडाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर पदयात्रियों के लिए सेवा पंडाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

इस पंडाल में चाय, नाश्ता, खाना और मेडिकल टीम सेवा में लगी है.मन्नत पूरी होने के बाद भक्त इसी तरह से पैदल यात्रा करके डोंगरगढ़ जाते हैं- किशन, पदयात्री

आपको बता दें कि नवरात्रि शुरू होने के साथ ही डोंगरगढ़ में विराजित माता बम्लेश्वरी का दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्तों का जत्था पैदल जा रहा है. दोनों ही नवरात्रि में पदयात्रा कर देवी भक्त डोंगरगढ़ रवाना होते हैं. इस बार भी नवरात्रि के दूसरे दिन से पदयात्रियों का डोंगरगढ़ जाना शुरु हो गया है. इसके साथ ही दुर्ग जिले में डोंगरगढ़ पदयात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं.

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर सहमति

छत्तीसगढ़ का भव्य दुर्गा पंडाल, हीरे मोती जड़े रथ में सवार होंगी दुर्गा मां

छत्तीसगढ़ की महिला पुजारी, बाबा रामदेवजी मंदिर में पिछले आठ सालों से करा रही हैं पूजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.