ETV Bharat / sports

रिंकू सिंह ने खोला 'गॉड्स प्लान' वाले टैटू का राज, BCCI ने शेयर की वीडियो - Rinku Singh Tattoo

RINKU SINGH: रिंकू सिंह के टैटू में एक ओवर में पांच छक्के का कनेक्शन है, जो उन्हों ने आईपीएल में यश दयाल को लगाए थे.

Rinku Singh
रिंकू सिंह (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 5, 2024, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने गॉड्स प्लान वाले टैटू के बारे में खुलकर बात की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिंकू सिंह की एक वीडियो पोस्ट की है जिस में वह अपने नए टैटू के बारे में रोचक तथ्य साझा कर रहे हैं.

रिंकु ने कहा कि, 'मैं हमेशा 'गॉड्स प्लान' कहता रहता हूं. मैंने अपना टैटू इसी के आधार पर डिज़ाइन किया है। इसे बनवाए हुए कुछ हफ़्ते हो चुके हैं۔ गॉड्स प्लान शब्द एक सर्कल के अंदर लिखे गए हैं, जो सूर्य का प्रतीक है۔ उन्होंने आगे कहा टैटू का मुख्य पहलू आईपीएल में मेरे द्वारा लगाए गए पांच छक्कों के बारे में बताता है. इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी, इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें टैटू में शामिल करूंगा.

आप को बता दें कि रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के मार कर सब को हैरान कर दिया था. रिंकू की यह धमाकेदार इनिग्स कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच एक रोमांचक आईपीएल मुकाबले के दौरान आई थी. रिंकू ने अंतिम ओवर में यश दयाल को पांच छक्के मारकर केकेआर को अंतिम ओवर में मैच जिताया था.

उस वक्त रिंकू ने पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाए, जिससे मैच का रुख बदल गया और केकेआर हारा हुआ मैच जीत गया. रिंकू के इस कारनामे के बाद केकेआर के मालिक किंग खान भी उसे गॉड्स प्लान कह कर बुलाने लगे, जिस के बाद हर कोई रिंकू सिंह को इसी नाम से पुकारने लगा.

बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरु होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह टीम में एक फिनिशर का रोल निभाते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

ये भी पढ़ें
जिस बल्ले से क्रिकेटर रिंकू सिंह उड़ाते हैं चौके-छक्के, CM योगी ने उस पर ऑटोग्राफ दिया

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह बोले, आईपीएल ट्रॉफी के बाद अब मैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाऊंगा

नई दिल्ली: ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने गॉड्स प्लान वाले टैटू के बारे में खुलकर बात की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रिंकू सिंह की एक वीडियो पोस्ट की है जिस में वह अपने नए टैटू के बारे में रोचक तथ्य साझा कर रहे हैं.

रिंकु ने कहा कि, 'मैं हमेशा 'गॉड्स प्लान' कहता रहता हूं. मैंने अपना टैटू इसी के आधार पर डिज़ाइन किया है। इसे बनवाए हुए कुछ हफ़्ते हो चुके हैं۔ गॉड्स प्लान शब्द एक सर्कल के अंदर लिखे गए हैं, जो सूर्य का प्रतीक है۔ उन्होंने आगे कहा टैटू का मुख्य पहलू आईपीएल में मेरे द्वारा लगाए गए पांच छक्कों के बारे में बताता है. इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी, इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें टैटू में शामिल करूंगा.

आप को बता दें कि रिंकू सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के मार कर सब को हैरान कर दिया था. रिंकू की यह धमाकेदार इनिग्स कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और गुजरात टाइटन्स (जीटी) के बीच एक रोमांचक आईपीएल मुकाबले के दौरान आई थी. रिंकू ने अंतिम ओवर में यश दयाल को पांच छक्के मारकर केकेआर को अंतिम ओवर में मैच जिताया था.

उस वक्त रिंकू ने पावर हिटिंग का शानदार प्रदर्शन करते हुए यश दयाल की गेंद पर लगातार पांच छक्के लगाए, जिससे मैच का रुख बदल गया और केकेआर हारा हुआ मैच जीत गया. रिंकू के इस कारनामे के बाद केकेआर के मालिक किंग खान भी उसे गॉड्स प्लान कह कर बुलाने लगे, जिस के बाद हर कोई रिंकू सिंह को इसी नाम से पुकारने लगा.

बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरु होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह टीम में एक फिनिशर का रोल निभाते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

ये भी पढ़ें
जिस बल्ले से क्रिकेटर रिंकू सिंह उड़ाते हैं चौके-छक्के, CM योगी ने उस पर ऑटोग्राफ दिया

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह बोले, आईपीएल ट्रॉफी के बाद अब मैं वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी उठाऊंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.