बिलासपुर:पिछले तीन दिन से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चल रहे राम अवतार जग्गी हत्याकांड की सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. जल्द कोर्ट इस पर फैसला सुनाएगा.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जग्गी हत्याकांड की सुनवाई पूरी, बढ़ सकती है अमित जोगी की मुश्किल - बढ़ सकती है अमित जोगी की मुश्किल
Jaggi Murder Case Hearing छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जग्गी हत्याकांड की सुनवाई पूरी हो गई है. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 29, 2024, 5:25 PM IST
जग्गी हत्याकांड:साल 2003 में हीरा कारोबारी राम अवतार जग्गी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी सहित 25 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें अमित जोगी को बाइज्जत बरी कर दिया गया था और 24 लोगों पर आरोप सिद्ध कर उन्हें सजा सुनाई गई थी.
अमित जोगी को बरी करने पर याचिका: राम अवतार जग्गी के बेटे सतीश जग्गी ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को मामले में बाइज्जत बरी होने के फैसले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की. जिस पर सुनवाई चल रही थी. इस दौरान अमित जोगी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सुनवाई पर रोक की मांग की. जिसके बाद मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पर सुनवाई रुकी हुई थी. सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई के आदेश मिलने के बाद 4 दिन पहले इस मामले में सुनवाई शुरू की गई. लगातार चार दिनों तक मामले में सुनवाई चलती रही. हत्याकांड की सुनवाई गुरुवार को हाईकोर्ट में पूरी कर ली गई है और अभी फैसला सुरक्षित रखा गया है.