छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NMDC स्टील प्लांट में शॉर्ट सर्किट से झुलसे 4 कर्मचारी, 2 गंभीर - NMDC Steel Plant accident - NMDC STEEL PLANT ACCIDENT

NMDC Steel Plant Accident जगदलपुर के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में शॉर्ट सर्किट से 4 कर्मचारी झुलस गए. दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

NMDC Steel Plant Accident
NMDC स्टील प्लांट एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 11:28 AM IST

बस्तर: जगदलपुर के नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में टनल फर्नेश कंट्रोल रूम में शॉर्ट सर्किट से चार कर्मचारी झुलस गए. इनमें दो कर्मचारियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. दो कर्मचारियों का इलाज जगदलपुर के महारानी अस्पताल के बर्न यूनिट में किया जा रहा है. प्लांट के भीतर एक बार और भी इसी तरह का हादसा हुआ था. जहां गर्म भाप के रिसाव से चार कर्मचारी झुलस गए थे.

एनएमडीसी स्टील प्लांट एक्सीडेंट: मौजूदा हादसा प्लांट एरिया के भीतर टनल फर्नेस कंट्रोल रूम में ब्रेकर मेंटेनेंस के काम के दौरान हुआ. यहां इस काम में एनएमडीसी ने दो निजी कंपनियों के कर्मचारी को तैनात कर रखा था. इसी दौरान यूनिट में शॉर्ट सर्किट हो गया और इसकी वजह से भीषण विस्फोट भी हुआ. इस विस्फोट और शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से वहां मेंटेनेंस में काम कर रहे सीनियर टेक्नीशियन तापस नायक, सीमेंस कंपनी के महेंद्र कुमार, लहरे सिंह, इंटरप्राइजेज के देवेंद्र नाग व सीमेंस कंपनी के अमरेंद्र कुमार चौधरी बुरी तरह झुलस गए.

घायल कर्मचारी रायपुर रेफर: शार्ट सर्किट और विस्फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी. जिसके बाद दूसरे कर्मचारी मेंटेनेंस यूनिट की ओर पहुंचे. जहां कर्मचारियों को गंभीर स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों को तुरंत इलाज के लिए महारानी अस्पताल भर्ती किया गया. फिलहाल दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है. इस मामले में एनएमडीसी प्रबंधन ने हादसे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

पेट्रोल पंप संचालक से पहले लिफ्ट मांगी और फिर लूट लिए 6 लाख रुपये, मार मारकर किया लहूलुहान - Korba Crime
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्टील प्लांट में हादसा, एक मजदूर की दर्दनाक मौत - Steel Plant of Chhattisgarh
दुर्ग के सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कर्मचारियों ने काटा बवाल, मुआवजे की मांग - DURG CEMENT FACTORY ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details