उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में अब सियार का आतंक, तीन गांव के 13 लोगों पर हमला कर किया घायल - Jackal Terror In Pilibhit

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना

घायलों से मिलने पहुंचे राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार.
घायलों से मिलने पहुंचे राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 10:07 PM IST

पीलीभीतः जिले में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले जिले के कई इलाकों में जंगल से बाहर निकाल कर आने वाले टाइगर की दहशत हुआ करती थी. लेकिन इन दोनों सियार भी दहशत का पर्याय बने हैं. जिले के तीन गांव में सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर 13 लोगों को घायल कर दिया. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

पागल सियार ने किया हमला, 2 महिलाएं और 2 बच्ची भी घायल
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारात भोज और मीरपुर गांव में पागल सियार का आतंक है. शनिवार को पागल सियार ने गांव के रहने वाले 9 लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाएं और एक मासूम बच्ची भी शामिल हैं. वहीं, सियार का आतंक जगरोली आशा गांव में भी देखने को मिला है. जहां एक मासूम बच्ची पर सियार ने हमला कर दिया. सियार के हमले में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है. बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली दो सगी बहनें गांव में ही स्थित नल पर पानी पीने गई थी. इस दौरान वहां सियार आ गया और दोनों पर हमलावर हो गया. बड़ी बहन तो भाग गई लेकिन मासूम बच्ची को सियार ने बुरी तरह घायल कर दिया. इस दौरान भगाने आए अन्य लोगों पर भी सियार ने हमला किया है. जिससे तीन लोग और घायल हो गए.


राज्यमंत्री घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल
सियार के हमले में एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. राज्य मंत्री ने घायलों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का शासन दिया. इसके साथ ही राज्य मंत्री ने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर वन्यजीवों के हमले को रोकने के लिए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में स्कूल जा रहे छात्र पर सियार ने किया हमला, ग्रामीणों ने भेड़िया समझ कर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details