पीलीभीतः जिले में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले जिले के कई इलाकों में जंगल से बाहर निकाल कर आने वाले टाइगर की दहशत हुआ करती थी. लेकिन इन दोनों सियार भी दहशत का पर्याय बने हैं. जिले के तीन गांव में सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर 13 लोगों को घायल कर दिया. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पागल सियार ने किया हमला, 2 महिलाएं और 2 बच्ची भी घायल
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बारात भोज और मीरपुर गांव में पागल सियार का आतंक है. शनिवार को पागल सियार ने गांव के रहने वाले 9 लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाएं और एक मासूम बच्ची भी शामिल हैं. वहीं, सियार का आतंक जगरोली आशा गांव में भी देखने को मिला है. जहां एक मासूम बच्ची पर सियार ने हमला कर दिया. सियार के हमले में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है. बताया जा रहा है कि गांव की रहने वाली दो सगी बहनें गांव में ही स्थित नल पर पानी पीने गई थी. इस दौरान वहां सियार आ गया और दोनों पर हमलावर हो गया. बड़ी बहन तो भाग गई लेकिन मासूम बच्ची को सियार ने बुरी तरह घायल कर दिया. इस दौरान भगाने आए अन्य लोगों पर भी सियार ने हमला किया है. जिससे तीन लोग और घायल हो गए.