जबलपुर। शहर के मालवीय चौक के पास सुपर मार्केट की एक इमारत में लगे स्मार्ट मीटरों में आग लग गई. मीटर पटाखों की तरह जल रहे थे. दरअसल यह सहकारिता विभाग की इमारत है. इसमें सहकारिता विभाग का सुपर मार्केट हुआ करता था, लेकिन अब इस पुरानी इमारत में सहकारिता विभाग के कुछ ऑफिस हैं. एक कॉफी हाउस है और कुछ दूसरे ऑफिस हैं. इस पुरानी इमारत में एक साथ कई बिजली मीटर लगे हुए हैं, इन्हें में से कुछ मीटर बदलकर यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए थे. सोमवार को अचानक इन मीटरों में स्पार्किंग हुई. इसके बाद मीटरों में आग लग गई और मीटर पटाखे की तरह जलने लगे.
आगजनी के बाद बिल्डिंग परिसर में फैला करंट
घटना के बाद इस बिल्डिंग में दहशत का माहौल बन गया है. इमारत की पहली मंजिल पर एक ट्रेनिंग सेंटर चलता है. इसमें एक दर्जन लोग ट्रेनिंग ले रहे थे, लेकिन जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली. वहां हड़कंप मच गया और कुछ देर के लिए लोग वहीं फंस गए. इसके बाद वहां से किसी तरह लोगों को बाहर निकाला गया. सूचना पर नगर निगम फायर ब्रिगेड दल मौके पर पहुंच गया, लेकिन इस पूरे क्षेत्र में करंट फैला हुआ था. इसलिए फायर ब्रिगेड ने कोई कार्रवाई नहीं की थोड़ी देर तक बाद आग अपने आप बुछ गई. इसी बीच बिजली विभाग के लोग वहां पहुंचे और उन्होंने यहां की बिजली काट दी.
यहां पढ़ें... |