जबलपुर:मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर दो बदमाशों ने एक यात्री पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया. बदमाश, यात्री पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसका बैग छीनकर फरार हो गए. यह घटना प्लेटफार्म नंबर 2 पर घटी. पीड़ित यात्री जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता है. पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर सहित तमाम सुरक्षा उपायों के बाद हुई इस घटना ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
बैग छीनने का विरोध करने पर किया हमला
झारखंड के रहने वाले सुजीत कुमार (29) जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते हैं. बुधवार को घर जाने के लिए वह जबलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए हुए थे. बताया जा रहा है कि ट्रेन लेट होने के कारण वे प्लेटफार्म पर ही टहल रहे थे. इसी दौरान वहां 2 युवक आए और उन्होंने सुजीत का बैग छीनने की कोशिश की. सुजीत ने विरोध किया तो दोनों बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान एक ने सुजीत के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे सुजीत गिर पड़े और बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.