जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में बीती रात करीब 3 बजे एक पुलिस आरक्षक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरक्षक जबलपुर के डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था, जिसे अपने पिता की अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी मिली थी. वहीं, जैसे ही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था मृतक
मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला युवक रांझी थाना क्षेत्र के रांझी पुलिस पेट्रोल पंप के पास रहता था. मृतक पुलिसकर्मी का नाम सचिन कनौजिया बताया जा रहा है. जिसकी उम्र करीब 25 साल है. सचिन के पिता विनोद पुलिस विभाग में पदस्थ थे. उनकी मौत होने के बाद सचिन को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी और वह जबलपुर स्थित डीआईजी कार्यालय में पदस्थ था. जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी ने देर रात 3 बजे आत्महत्या कर ली. आरक्षक द्वारा आत्महत्या करने के दौरान परिजनों को आहट हुई तभी वह सचिन के कमरे में पहुंचे, जहां सचिन की हालत नाजुक थी. सचिन के परिजन तुरंत आनन फानन में रांझी चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान सचिन को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: |