ETV Bharat / state

सतना में आदमखोर हुआ बंदर! 8 वीं की छात्रा पर किया हमला, 2 दिन से मचा रखा है आतंक - SATNA MONKEY ATTACKED ON STUDENT

सतना के बालिका छात्रावास में बंदर ने आतंक मचा रखा है. एक छात्रा और चौकीदार पर हमला कर दोनों को जख्मी कर दिया है.

SATNA MONKEY ATTACKED ON STUDENT AND WATCHMAN
8 वीं की छात्रा और चौकीदार पर बंदर ने किया हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2025, 4:53 PM IST

सतना: सिविल लाइन स्थित बालिका छात्रावास में 2 दिनों से एक बंदर ने आतंक मचा रखा है. इस बंदर ने छात्रावास की एक छात्रा और चौकीदार पर हमला कर दिया. बंदर के हमले से छात्रावास की छात्राओं सहित शिक्षक भी डरे हुए हैं. वहीं, छात्रावास के आसपास की कॉलोनी के लोग भी बंदर से परेशान हैं. इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची और बंदर की रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.

चौकीदार पर भी किया हमला

सिविल लाइन अंतर्गत स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास की 8 वीं की छात्रा रुचि सिंह पर हमला कर दिया. जिसे देख मौके पर मौजूद चपरासी बहादुर सिंह ने छात्रा को बचाने का प्रयास किया, तो बंदर ने उस पर भी हमला बोल दिया. इस हमले में बंदर ने छात्रा और चपरासी दोनों को काट लिया और जख्मी कर दिया. इसके बाद छात्रावास में मौजूद शिक्षक और छात्राओं ने शोर मचाया और लाठी-डंडों से किसी तरह बंदर को भगाया.

बंदर के आतंक से लोग परेशान (ETV Bharat)

लाठी-डंडे के सहारे निकल रहे हैं घर से बाहर

इस बारे में बालिका छात्रावास की अधीक्षिका प्रतिभा सिंह बघेल ने बताया कि "एक आदमखोर बंदर 2 दिन से आतंक मचा रखा है. छात्रावास की 2 बच्चियों पर हमला कर दिया. जिसमें एक बच्ची घायल हुई है, जिसे रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है. इसके साथ छात्रावास के चौकीदार को काट लिया है. हम लोग दहशत में हैं और पूरे तरीके से सावधानी बरते हुए हैं. वन विभाग को भी सूचना दी गई है. जिसके बाद वन विभाग की टीम सुबह से बंदर को पकड़ने में लगी हुई है, लेकिन अभी बंदर पकड़ में नहीं आया है. सभी लोग अपने घर के बाहर निकलने के लिए लाठी-डंडे का सहारा ले रहे हैं"

बंदर को पकड़ने लगाया ओपन केज

वन विभाग के रेस्क्यू टीम मेंबर ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि "यहां छात्रावास के आसपास लाल मुंह वाला बंदर 2 दिन से आतंक मचा रखा है. सुबह से हमारी टीम बंदर को पकड़ने में लगी हुई है. इसके लिए ओपन केज बनाकर लगाया गया है. यह बंदूर पालतू लग रहा है, क्योंकि यह लोगों के घर में घुस रहा है."

सतना: सिविल लाइन स्थित बालिका छात्रावास में 2 दिनों से एक बंदर ने आतंक मचा रखा है. इस बंदर ने छात्रावास की एक छात्रा और चौकीदार पर हमला कर दिया. बंदर के हमले से छात्रावास की छात्राओं सहित शिक्षक भी डरे हुए हैं. वहीं, छात्रावास के आसपास की कॉलोनी के लोग भी बंदर से परेशान हैं. इसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची और बंदर की रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.

चौकीदार पर भी किया हमला

सिविल लाइन अंतर्गत स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास की 8 वीं की छात्रा रुचि सिंह पर हमला कर दिया. जिसे देख मौके पर मौजूद चपरासी बहादुर सिंह ने छात्रा को बचाने का प्रयास किया, तो बंदर ने उस पर भी हमला बोल दिया. इस हमले में बंदर ने छात्रा और चपरासी दोनों को काट लिया और जख्मी कर दिया. इसके बाद छात्रावास में मौजूद शिक्षक और छात्राओं ने शोर मचाया और लाठी-डंडों से किसी तरह बंदर को भगाया.

बंदर के आतंक से लोग परेशान (ETV Bharat)

लाठी-डंडे के सहारे निकल रहे हैं घर से बाहर

इस बारे में बालिका छात्रावास की अधीक्षिका प्रतिभा सिंह बघेल ने बताया कि "एक आदमखोर बंदर 2 दिन से आतंक मचा रखा है. छात्रावास की 2 बच्चियों पर हमला कर दिया. जिसमें एक बच्ची घायल हुई है, जिसे रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया है. इसके साथ छात्रावास के चौकीदार को काट लिया है. हम लोग दहशत में हैं और पूरे तरीके से सावधानी बरते हुए हैं. वन विभाग को भी सूचना दी गई है. जिसके बाद वन विभाग की टीम सुबह से बंदर को पकड़ने में लगी हुई है, लेकिन अभी बंदर पकड़ में नहीं आया है. सभी लोग अपने घर के बाहर निकलने के लिए लाठी-डंडे का सहारा ले रहे हैं"

बंदर को पकड़ने लगाया ओपन केज

वन विभाग के रेस्क्यू टीम मेंबर ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि "यहां छात्रावास के आसपास लाल मुंह वाला बंदर 2 दिन से आतंक मचा रखा है. सुबह से हमारी टीम बंदर को पकड़ने में लगी हुई है. इसके लिए ओपन केज बनाकर लगाया गया है. यह बंदूर पालतू लग रहा है, क्योंकि यह लोगों के घर में घुस रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.