जबलपुर: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए संभल की घटना पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "कानून को अपना काम करने देना चाहिए. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. कानून के दायरे में रहते हुए ही हर मसले का हल निकाला जाना चाहिए." इस बयान के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को प्राथमिकता देती है.
'यह सत्र कई मायनों में अहम'
संसद के शीतकालीन सत्र के संदर्भ में वीडी शर्मा ने बताया, " यह सत्र कई महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा. सरकार संसद के अंदर अपने एजेंडों पर मजबूती से काम करेगी.'' इसके अलावा, उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने इसे विकास और गरीब कल्याण की जीत बताया.
'यह जीत हिंदुत्व के बढ़ते प्रभाव की जीत है'
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर बोलते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं जैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पर भरोसा जताया है. बात करते हुए आगे उन्होंने कहा, "यह जीत हिंदुत्व के बढ़ते प्रभाव और विकास की राजनीति की जीत है."