मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभल घटना पर वीडी शर्मा की सख्त चेतावनी, हिंसा करने वालों की खैर नहीं - VD SHARMA ON SAMBHAL VIOLENCE

जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत और संभल की घटना पर कही बड़ी बात.

VD SHARMA WARN ON SAMBHAL VIOLENCE
संभल घटना पर वीडी शर्मा की सख्त चेतावनी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 1:02 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए संभल की घटना पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "कानून को अपना काम करने देना चाहिए. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. कानून के दायरे में रहते हुए ही हर मसले का हल निकाला जाना चाहिए." इस बयान के माध्यम से उन्होंने यह संदेश दिया कि भारतीय जनता पार्टी अनुशासन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को प्राथमिकता देती है.

'यह सत्र कई मायनों में अहम'

संसद के शीतकालीन सत्र के संदर्भ में वीडी शर्मा ने बताया, " यह सत्र कई महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित रहेगा. सरकार संसद के अंदर अपने एजेंडों पर मजबूती से काम करेगी.'' इसके अलावा, उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने इसे विकास और गरीब कल्याण की जीत बताया.

जबलपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (ETV Bharat)

'यह जीत हिंदुत्व के बढ़ते प्रभाव की जीत है'

महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों पर बोलते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं जैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर पर भरोसा जताया है. बात करते हुए आगे उन्होंने कहा, "यह जीत हिंदुत्व के बढ़ते प्रभाव और विकास की राजनीति की जीत है."

मध्य प्रदेश में संगठन पर्व

मध्य प्रदेश में बीजेपी के संगठनात्मक कार्यक्रमों पर बात करते हुए वीडी शर्मा ने कहा, " पार्टी बूथ स्तर तक मजबूत हो रही है. आज 85% बूथों पर संगठन पर्व सफलतापूर्वक पूरा हुआ है. आने वाले 2-4 दिनों में यह आंकड़ा 100% तक पहुंच जाएगा." शर्मा ने संगठन की मजबूती को पार्टी की सफलता का आधार बताया."

वक्फ बिल पर समिति करेंगी रिपोर्ट पेश

वक्फ बिल के संदर्भ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा, " वक्फ बिल पर पिछली बार संसद और पार्लियामेंट्री कमेटी में चर्चा हुई थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सत्र में समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा."

संभल की घटना पर दिया बयान

यूपी के संभल में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए वीडी शर्मा ने कहा, " कानून को अपने हाथ में लेना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोपरि है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details