मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला, कार सवार ने बमुश्किल बचाई अपनी जान - Jabalpur Moving Car Caught Fire - JABALPUR MOVING CAR CAUGHT FIRE

जबलपुर में चलती कार में अचानक आग लग गई. घटना के समय कार में सवार युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. कार मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर की बताई जा रही है.

JABALPUR MOVING CAR CAUGHT FIRE
जबलपुर में चलती कार में अचानक लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 2:09 PM IST

जबलपुर:सड़क पर दौड़ती एक कार अचानक आग का गोला बन गई. सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. वहीं पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना धनवंतरी नगर स्थित गुरुकुल स्कूल के पास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कार नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर अजीत पटेल की बताई जा रही है. घटना के समय कार में सवार युवक ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग किन कारणों से लगी है इस बात का खुलासा नहीं हो सका.

सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला (ETV Bharat)

आग का गोला बनी चलती कार

घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. एक चलती कार में अचानक आग लग गई. पहले धुआं दिखाई दिया और तुरंत बाद कार अचानक धू-धू कर जलने लगी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिस पर दमकल के वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

ये भी पढ़ें:

उज्जैन में चलती कार बनी आग का गोला, महाकाल के दर्शन कर रायपुर लौट रहे थे श्रद्धालुओं के साथ हादसा

जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में चलती कार में लगी आग, दोनों भाई-बहन को सुरक्षित बाहर निकाला

'कुछ मिनटों में कार जलकर खाक'

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर दमकल वाहन समय से पहुंच जाता तो घटना को रोका जा सकता था. स्थानीय निवासी राजकुमार सोनकर का कहना है कि "आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई".वहीं धनवंतरी नगर चौकी के प्रधान आरक्षक रमेश पटेल ने बताया कि "सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और यातायात को नियंत्रित करने का काम किया, आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है जिसकी जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details