जबलपुर:सड़क पर दौड़ती एक कार अचानक आग का गोला बन गई. सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. वहीं पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना धनवंतरी नगर स्थित गुरुकुल स्कूल के पास की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार कार नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर अजीत पटेल की बताई जा रही है. घटना के समय कार में सवार युवक ने किसी तरह कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग किन कारणों से लगी है इस बात का खुलासा नहीं हो सका.
आग का गोला बनी चलती कार
घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. एक चलती कार में अचानक आग लग गई. पहले धुआं दिखाई दिया और तुरंत बाद कार अचानक धू-धू कर जलने लगी. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिस पर दमकल के वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.
ये भी पढ़ें: |