जबलपुर। बीसीसीआई ने जबलपुर में दर्शकों के लिए आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया है. इस फैन पार्क में आईपीएल के दर्शको को स्टेडियम जैसा ही आनंद मिले इसकी व्यवस्था की गई है. बड़ी स्क्रीन और साउंड सिस्टम भी उपलब्ध होगा. फैन पार्क का आयोजन जबलपुर के एमएलबी स्कूल मैदान में 27 और 28 अप्रैल को किया गया है. इस मौके पर फैन पार्क में क्रिकेट के साथ दूसरे ओपन गेम्स भी करवाए जाएंगे.
फैन पार्क में स्टेडियम का आनंद
बीसीसीआई के अधिकारी मौलबिन गायकवाड़ ने कहा, ' जिन शहरों में आईपीएल मैच नहीं हो रहे हैं, वहां बीसीसीआई की ओर से फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है. जबलपुर में आईपीएल मैच के लिए कोई स्टेडियम नहीं है, इसलिए यहां कोई मैच नहीं हो पाता. ऐसे में जबलपुर में आईपीएल पसंद करने वाले दर्शकों को स्टेडियम जैसा माहौल मिले, इसे ध्यान में रखकर फैन पार्क बनाया गया है. जिस तरह से स्टेडियम में बैठे दर्शकों को आईपीएल का आनंद मिलता है इसी तरह का आयोजन स्टेडियम के बाहर करवाया जा रहा है. इसमें दो बड़ी और दो छोटी स्क्रीन के साथ साउंड सिस्टम भी लगाया जाएगा.'
ये भी पढ़ें: |