मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ऐसी शादी जिसने बंद करा दिया पूरा शहर, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में भी सुनवाई - SIHORA WEDDING CLOSE TOWN

इंटर रिलिजन मैरिज को लेकर जबलपुर के सिहोरा में हलचल है. मामले की सुनवाई मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट में जारी है.

Sihora Wedding Close Town
दूसरे वर्ग से शादी करने के विरोध में सिहोरा बाजार बंद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 2:13 PM IST

Updated : Oct 22, 2024, 5:17 PM IST

जबलपुर :मध्यप्रदेशजबलपुर जिले के सिहोरा में एक विशेष वर्ग का युवक हिंदू लड़की से शादी करने वाला है, जिसे लेकर बवाल हो गया है. लड़की इंदौर की रहने वाली है और लड़का जबलपुर के सिहोरा का. लड़की ने एक वीडियो जारी करके असुरक्षित महसूस करने की बात कही है, साथ ही सरकार से सुरक्षा मांगी है. इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में आज मंगलवार को सुनवाई जारी है. इधर, हिंदूवादी संगठनों ने सिहोरा को पूरी तरह बंद रखा है. शादी करने वाला युवक और युवती इंदौर के पास एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे.

तेलंगाना के विधायक टी राजा ने हिंदूवादी संगठनों से की अपील

हिंदू लड़की की शादी विशेष वर्ग के युवक से होने के मामले में तेलंगाना के हिंदूवादी नेता और विधायक टी राजा ने अपील की थी कि इस विवाह को रोकने में हिंदूवादी संगठन सामने आएं. इसके बाद 22 अक्टूबर को हिंदूवादी संगठनों ने जबलपुर के सिहोरा कस्बे को बंद करने की अपील की. सिहोरा कस्बा सुबह से पूरी तरह बंद है. बड़ी तादाद में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. प्रशासन ने भी सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए हैं. जबलपुर के हिंदूवादी नेता अतुल जैसवानी ने कहा, "वह इस शादी के खिलाफ हैं और वह इसका विरोध करेंगे."

हिंदू लड़की से विशेष वर्ग के युवक की शादी के मामले में तनाव (ETV BHARAT)

"यह शादी लड़की की जिंदगी को बर्बाद कर देगी"

इसके अलावा तेलंगाना के विधायक टी राजा ने एक वीडियो जारी कर जबलपुर के हिंदूवादी संगठनों से अपील की है, कि वह 12 नवंबर को ज्यादा से ज्यादा तादाद में जबलपुर कलेक्ट्रेट पहुंचें और इस रजिस्टर्ड मैरिज को रुकवाएं. टी. राजा का आरोप है कि "यह शादी लड़की की जिंदगी को बर्बाद कर देगी."

हिंदूवादी संगठनों ने कराया सिहोरा बंद (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर में सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वालों का विरोध, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लगाए सीढ़ियों, जमीन और टॉयलेट में पोस्टर

बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में उतरे हिंदूवादी संगठन एवं भाजपा, सनातन विरोधियों का किया पुतला दहन

युवती ने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

वहीं, शादी की तैयारी करने वाले युवक और युवती जबलपुर के हाईकोर्ट में जस्टिस विशाल धगट की कोर्ट में पहुंचे. हाई कोर्ट की तीन नंबर अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान जस्टिस विशाल धगट ने कोर्ट में मौजूद बाकी सभी वकीलों को अदालत से बाहर जाने के लिए कहा.

अदालत में केवल युवक-युवती और दो वकीलों के साथ पुलिस मौजूद हैं. युवती ने एक वीडियो जारी कर बयान दिया, "हिंदूवादी नेताओं की वजह से वह परेशान है और उसे जान का खतरा है. वह प्रताड़ित हो चुकी है." सुरक्षा के लिए युवती की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में गुहार लगाई गई.

Last Updated : Oct 22, 2024, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details