जबलपुर:नगर निगम द्वारा हर साल बारिश के पहले बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं जो खोखले साबित होते हैं. इस बार भी एक हफ्ते की जोरदार बारिश में सभी दावों की पोल खुल गई. लगातार बारिश से जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव हो गया. गंगानगर सहित कई निचले क्षेत्रों की कॉलोनियों में सड़कें तालाब बन गईं, लोगो के घरों में पानी भर गया, राशन पानी और घर की जरूरत का सामान तक पानी में बहने लगा. हालात ये हो चले थे कि लोग सब्जी और दूध के लिए घरों से निकल ही नहीं पा रहे थे. वहीं आने वाले दिनों में क्या होगा इसे लेकर रहवासी चिंतित हैं.
कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने लिया जायजा
बीते दिनों भारी बारिश में जल भराव के दौरान खुद कैबिनेट मंत्री और पश्चिम विधानसभा के विधायक राकेश सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र का मुआयना करने पहुंचे. राकेश सिंह 2023 के विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से विधायक चुने गए. इससे पहले कांग्रेस के तरुण भनोट यहां से लगातार दो बार विधायक रहे हैं. ऐसे में मंत्री राकेश सिंह ने खुद जाकर गढ़ा की गंगा नगर और चंदन कॉलोनी का बरसते पानी में निरीक्षण किया. यहां सड़कों पर करीब दो फीट तक पानी भरा हुआ था. इस दौरान राकेश सिंह ने तत्काल नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर जल भराव की समस्या के समाधान निकालने के निर्देश दिए.