मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश की वजह से डूब गया भेड़ाघाट का जलप्रपात, खोलने पड़े बरगी बांध के 11 गेट - Jabalpur Heavy Rain - JABALPUR HEAVY RAIN

जबलपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. इसी वजह से बाधों में भी लगातार पानी का दबाव बढ़ रहा है. इसी दबाव को देखते हुए बरगी बांध के 11 गेटे खोल दिए गए हैं.

JABALPUR RAIN BARGI DAM GATES OPEN
खोले गए जबलपुर के बरगी बांध के 11 गेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 10:43 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 10:55 PM IST

जबलपुर: कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जलस्तर अपने अधिकतम जल भराव से ज्यादा हो गया है, इसलिए बरगी बांध के 11 गेटों को डेढ़ मीटर तक खोला जा रहा है. बरगी बांध में मंडला में लगातार हो रही बारिश की वजह से लगातार पानी आ रहा है. बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों को कहना है कि बांध के गेट खोलने की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ जाएगा और लोगों को घाट से दूर रहने की हिदायत दी गई है.

बारिश की वजह से डूब गया भेड़ाघाट का जलप्रपात (ETV Bharat)

खोले गए बरगी बांध के 11 गेट

मंडला में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जल स्तर बढ़ रहा है. बरगी बांध के अभी तक 7 गेट खुले हुए थे, लेकिन इसके बाद भी बांध के सभी गेट के ऊपर से थोड़ा-थोड़ा पानी लगातार बह रहा था. बरगी बांध प्रबंधन ने 11 गेटों को लगभग डेढ़ मीटर तक खोलने का फैसला लिया है. यह गेट 10 सितंबर की शाम 6:00 बजे खुले गए हैं. इन गेटों के माध्यम से 1167 क्यूसेक से बढ़ाकर 2690 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों का कहना है कि पानी की बढ़ी हुई मात्रा की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर नर्मदा घाट पर वर्तमान स्तर से 10 से 12 फीट जल स्तर बढ़ाया जाएगा, इसलिए लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वह घाटों से दूर रहें.

धुआंधार जलप्रपात हुआ गायब (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सोमवार से 2 दिन मध्य प्रदेश के 20 जिलों में तूफानी बारिश, 4 जिलों में गिरेगी आफत की बिजली, अलर्ट

मॉनसून के 24 दिन बाकी, मध्यप्रदेश में 110% से ऊपर जाएगा बारिश का आंकड़ा, ऐसा बीतेगा सितंबर

धुआंधार जलप्रपात हुआ गायब

लगातार हो रही बारिश की वजह से भेड़ाघाट का जलस्तर भी बहुत अधिक बढ़ गया है और भेड़ाघाट का धुआंधार जलप्रपात पूरी तरह गायब हो गया है. यहां चारों तरफ पत्थरों से पानी बह रहा है. यह विहंगम दृश्य देखने में बहुत सुंदर है, लेकिन उतना ही खतरनाक भी है. जबलपुर में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है. बीते 24 घंटे में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इस साल बारिश का अब तक का कुल आंकड़ा 1154 मिली मीटर हो गया है. हालांकि यह पिछले साल से कम है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं.

Last Updated : Sep 10, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details