जबलपुर: कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जलस्तर अपने अधिकतम जल भराव से ज्यादा हो गया है, इसलिए बरगी बांध के 11 गेटों को डेढ़ मीटर तक खोला जा रहा है. बरगी बांध में मंडला में लगातार हो रही बारिश की वजह से लगातार पानी आ रहा है. बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों को कहना है कि बांध के गेट खोलने की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ जाएगा और लोगों को घाट से दूर रहने की हिदायत दी गई है.
खोले गए बरगी बांध के 11 गेट
मंडला में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जल स्तर बढ़ रहा है. बरगी बांध के अभी तक 7 गेट खुले हुए थे, लेकिन इसके बाद भी बांध के सभी गेट के ऊपर से थोड़ा-थोड़ा पानी लगातार बह रहा था. बरगी बांध प्रबंधन ने 11 गेटों को लगभग डेढ़ मीटर तक खोलने का फैसला लिया है. यह गेट 10 सितंबर की शाम 6:00 बजे खुले गए हैं. इन गेटों के माध्यम से 1167 क्यूसेक से बढ़ाकर 2690 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. बाढ़ नियंत्रण अधिकारियों का कहना है कि पानी की बढ़ी हुई मात्रा की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर नर्मदा घाट पर वर्तमान स्तर से 10 से 12 फीट जल स्तर बढ़ाया जाएगा, इसलिए लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि वह घाटों से दूर रहें.
ये भी पढ़ें: |