जबलपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे भोपाल के डॉक्टर शुभदू के खाने में कॉकरोच मिलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत रेल प्रशासन को की थी. ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को भी यह शिकायत की गई थी. इस मामले में रेल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए वेंडर के खिलाफ ₹20000 का जुर्माना लगाया है. वहीं, आईआरसीटीसी ने भी ठेकेदार के खिलाफ ₹25000 का जुर्माना लगाया है और ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि दोबारा से खाने में किसी किस्म की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.
नॉनवेज थाली में निकला था कॉकरोच
भोपाल के रहने वाले डॉक्टर सुवेंदु केसरी शहडोल जा रहे थे. यह भोपाल से वंदे भारत रेलगाड़ी में सवार हुए थे. इन्होंने खाने के लिए नॉनवेज का विकल्प चुना था. लिहाजा डॉक्टर शुभेंदु को जब खाना परोसा गया तो उन्होंने देखा कि उनके नॉनवेज में कॉकरोच डाला हुआ था. डॉक्टर शुभेंदु यह देखकर हैरान हो गए और उन्होंने तुरंत खाने की फोटो खींची और अपने ट्विटर हैंडल से रेल मंत्री प्रधानमंत्री और रेल प्रशासन को फोटो भेजा. इसके बाद जबलपुर उतरे और उन्होंने जबलपुर में खाने में मिले कॉकरोच की शिकायत लिखित रूप से रेलवे को की.
वेंडर के खिलाफ 25 हजार का जुर्माना
यह घटना एक फरवरी की है. दरअसल वंदे भारत में खाना परोसने का काम आईआरसीटीसी करती है और यह खाना आईआरसीटीसी ठेकेदारों के माध्यम से उपलब्ध करवाती है. जैसे ही आईआरसीटीसी को यह शिकायत मिली उन्होंने तुरंत वेंडर के खिलाफ ₹25000 का जुर्माना लगा दिया और उसे हिदायत दी की दोबारा ऐसी गलती हुई तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाएगा.