मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत ट्रेन में यात्री के खाने में निकला था कॉकरोच, IRCTC ने ठेकेदार पर लगाया भारी जुर्माना

Cockroach Found Vande Bharat Train: बीते 1 फरवरी को भोपाल निवासी डॉक्टर वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. तब रेलवे द्वारा दिये गए खाने में कॉकरोच निकला था. इस घटना के बाद आईआरसीटीसी ने कैटरिंग कंपनी के ठेकेदार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है.

Cockroach Found Vande Bharat Train
वंदे भारत के खाने में निकला था कॉकरोच

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 8:29 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 10:03 PM IST

वंदे भारत में यात्री के खाने में निकला था कॉकरोच

जबलपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे भोपाल के डॉक्टर शुभदू के खाने में कॉकरोच मिलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत रेल प्रशासन को की थी. ट्विटर के माध्यम से रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को भी यह शिकायत की गई थी. इस मामले में रेल प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए वेंडर के खिलाफ ₹20000 का जुर्माना लगाया है. वहीं, आईआरसीटीसी ने भी ठेकेदार के खिलाफ ₹25000 का जुर्माना लगाया है और ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि दोबारा से खाने में किसी किस्म की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.

नॉनवेज थाली में निकला था कॉकरोच

भोपाल के रहने वाले डॉक्टर सुवेंदु केसरी शहडोल जा रहे थे. यह भोपाल से वंदे भारत रेलगाड़ी में सवार हुए थे. इन्होंने खाने के लिए नॉनवेज का विकल्प चुना था. लिहाजा डॉक्टर शुभेंदु को जब खाना परोसा गया तो उन्होंने देखा कि उनके नॉनवेज में कॉकरोच डाला हुआ था. डॉक्टर शुभेंदु यह देखकर हैरान हो गए और उन्होंने तुरंत खाने की फोटो खींची और अपने ट्विटर हैंडल से रेल मंत्री प्रधानमंत्री और रेल प्रशासन को फोटो भेजा. इसके बाद जबलपुर उतरे और उन्होंने जबलपुर में खाने में मिले कॉकरोच की शिकायत लिखित रूप से रेलवे को की.

वेंडर के खिलाफ 25 हजार का जुर्माना

यह घटना एक फरवरी की है. दरअसल वंदे भारत में खाना परोसने का काम आईआरसीटीसी करती है और यह खाना आईआरसीटीसी ठेकेदारों के माध्यम से उपलब्ध करवाती है. जैसे ही आईआरसीटीसी को यह शिकायत मिली उन्होंने तुरंत वेंडर के खिलाफ ₹25000 का जुर्माना लगा दिया और उसे हिदायत दी की दोबारा ऐसी गलती हुई तो उसका ठेका निरस्त कर दिया जाएगा.

सीनियर डीसीएम ने लिया संज्ञान

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विश्व रंजन को जब इस घटना के बारे में पता लगा तो उन्होंने भी अपनी ओर से संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ 20000 रुपए का जुर्माना लगाया है. विश्व रंजन का कहना है कि ''उन्होंने खुद भी एक बार उसे किचन को देखा है जहां पर वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खाना बनाया जाता है. यह बड़ी लापरवाही है और यदि ऐसी घटना इसके बाद सामने आती है तो ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''

Also Read:

यात्री घटने से रेलवे को होगा नुकसान

वंदे भारत एक्सप्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसमें यदि गड़बड़ी होती है तो कार्यवाही भी तुरंत होती है. इस मामले में भी डॉक्टर शुभेंदु ने जैसे ही शिकायत की है. मात्र 15 दिनों के भीतर ही रेलवे प्रशासन ने कार्यवाही कर दी, क्योंकि वंदे भारत एक्सप्रेस में किसी भी गड़बड़ी से इसमें यात्रियों की संख्या घटने से रेलवे को नुकसान हो सकता है.

Last Updated : Feb 10, 2024, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details