जबलपुर। व्हीकल फैक्ट्री के द्वारा मोटर स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए जबलपुर में पहली बार एडवेंचर मोर्टस स्पोर्ट्स का आयोजन कराया गया. रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद व्हीकल फैक्ट्रियां जो सैन्य वाहन बनाती है उनकी टेस्टिंग करने के लिए और उनकी नई तकनीक को बढ़ावा देना है. रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए इस मोटर स्पोर्ट्स गेम के लिए ऑफ रोड मोटर ट्रक पर तेज रफ्तार में कारें दौड़ती नजर आईं. इस इवेंट में देश भर के मोटर स्पोर्ट्स के दीवानों ने हिस्सा लिया.
व्हीकल फैक्ट्री में एडवेंचर मोर्टस स्पोर्ट्स
रक्षा मंत्रालय की यूनिट आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड द्वारा व्हीकल फैक्ट्री में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इवेंट के लिए शोभापुर में व्हीकल फैक्ट्री ने अपने एक ढाई एकड़ के ग्राउंड को ऑफ रोड ट्रैक में तैयार किया था।. जहां ट्रैक में भारी भरकम गड्ढे तो कहीं हाई जंपिंग ब्रेकर्स बनाए गए. इसके साथ ही एक गड्ढे में दलदल और मिट्टी के देर से पहाड़ और सुरंग बनाई गई. यहां ट्रैक पर सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया. ट्रैक पर कई ऐसे जिगजैक अप डाउन स्लोप्स तैयार किए गए जो कारों के ग्राउंड क्लीयरेंस को चैलेंज करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: |