मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन, सैन्य वाहनों को बढ़ावा देने रक्षा मंत्रालय की पहल - Jabalpur Adventure Motor Sports - JABALPUR ADVENTURE MOTOR SPORTS

एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का जिक्र होते ही मन में कई रोमांचक तस्वीरें आने लगती हैं. आमतौर पर स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाई देने वाला यह इवेंट जबलपुर में आयोजित किया गया. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. रक्षा मंत्रालय की यूनिट आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड द्वारा व्हीकल फैक्ट्री में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

JABALPUR ADVENTURE MOTOR SPORTS
'नए वाहनों की टेस्टिंग करना मकसद' (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 8:54 PM IST

व्हीकल फैक्ट्री में एडवेंचर मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन (ETV Bharat)

जबलपुर। व्हीकल फैक्ट्री के द्वारा मोटर स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए जबलपुर में पहली बार एडवेंचर मोर्टस स्पोर्ट्स का आयोजन कराया गया. रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद व्हीकल फैक्ट्रियां जो सैन्य वाहन बनाती है उनकी टेस्टिंग करने के लिए और उनकी नई तकनीक को बढ़ावा देना है. रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किए गए इस मोटर स्पोर्ट्स गेम के लिए ऑफ रोड मोटर ट्रक पर तेज रफ्तार में कारें दौड़ती नजर आईं. इस इवेंट में देश भर के मोटर स्पोर्ट्स के दीवानों ने हिस्सा लिया.

व्हीकल फैक्ट्री में एडवेंचर मोर्टस स्पोर्ट्स

रक्षा मंत्रालय की यूनिट आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड द्वारा व्हीकल फैक्ट्री में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इवेंट के लिए शोभापुर में व्हीकल फैक्ट्री ने अपने एक ढाई एकड़ के ग्राउंड को ऑफ रोड ट्रैक में तैयार किया था।. जहां ट्रैक में भारी भरकम गड्ढे तो कहीं हाई जंपिंग ब्रेकर्स बनाए गए. इसके साथ ही एक गड्ढे में दलदल और मिट्टी के देर से पहाड़ और सुरंग बनाई गई. यहां ट्रैक पर सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया. ट्रैक पर कई ऐसे जिगजैक अप डाउन स्लोप्स तैयार किए गए जो कारों के ग्राउंड क्लीयरेंस को चैलेंज करते नजर आए.

जबलपुर में एडवेंचर मोटर स्पोर्ट का आयोजन (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

एमपी में एडवेंचर टूरिज्म का बढ़ा क्रेज,उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आगाज

MP बनेगा एडवेंचर हब, उज्जैन व खजुराहो में स्काई डाइविंग फेस्टिवल, गजब के रोमांच देखने को मिलेंगे

'नए वाहनों की टेस्टिंग करना मकसद'

व्हीकल फैक्ट्री के सीनियर ऑफिसर कर्नल उपेंद्र सिंह का कहना है कि "जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री जो सैन्य वाहन बनाती है उनकी टेस्टिंग करने के लिए और उनकी नई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए ट्रैक को बनाया गया है. इसके साथ ही मोटर एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी बढ़ावा देना एक बड़ा मकसद है. इस एडवेंचर स्पोर्ट्स में जितनी भी फोर व्हील गाड़ियां हैं उनकी टेस्टिंग की जाती है. जिससे पता लगाया जा सकता है कि यह गाड़ियां किन खतरों के बीच भी दौड़ सकती है."

कर्नल उपेंद्र सिंह का कहना है कि"आयोजन का मकसद व्हीकल फैक्ट्री में बनने वाले वाहनों को भी आम जनता के सामने रखना है क्योंकि सेना के लिए जो वहां तैयार किए जाते हैं उनका इस्तेमाल भी ऑफ रोड पर ही ज्यादा होता है ऐसे में फैक्ट्री की उपलब्धताओं को भी जनता के सामने रखना एक मकसद है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details